The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो पर जब संजय दत्त पहुंचे तो महफिल में चार चांद लग गए। इस दौरान कपिल के शो पर संजय दत्त को कलाकारों ने ट्रिब्यूट भी दिया। शो पर संजू बाबा से कपिल ने सवाल पूछा कि सर आपके बारे एक खबर सुनने को मिली है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड्स को कब्रिस्तान ले जाया करते थे। इस पर संजय दत्त का जवाब सुनकर शो में बैठे सभी लोग दंग रह गए। संजू ने कहा हां ये सच है मैं अपनी एक दो गर्लफ्रेंड को कब्रिस्तान लेकर गया हूं। जब लोगों ने उनसे पूछा कब्रिस्तान क्यों, तो एक्टर ने जवाब दिया वो अपनी मां से मिलाने गर्लफ्रेंड्स को कब्रिस्तान ले जाया करते थे।

संजय दत्त से ये जवाब सुनकर वहां बैठे सभी कलाकार और दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। बता दें संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की मृत्यु उनकी पहली फिल्म रॉकी के रिलीज से पहले हो गई थी। इस दौरान कुछ मिनट के लिए कपिल के सेट का माहौल थोड़ा सीरियस हो गया। लेकिन बाद में एक बार फिर सभी मस्ती के मूड में नजर आए। कपिल ने संजय दत्त से एक के बाद एक फनी सवाल पूछे, जिनका जवाब संजू ने भी पूरी सपोर्टिंगली दिया। कपिल ने उनसे पूछा आपने ‘पानीपत’ में अब्दाली का जो किरदार निभाया है, तो उसके भारी भरकम कपड़ों में वॉशरूम जाना आसान था या नार्मल कपड़ों में जाना आसान है।

इस पर संजय दत्त के साथ शो में बैठी कृति सेनन और खुद संजू ने बताया कि इन कपड़ों में जाना बेहद आसान है। उन भारी भरकम लोहे की जंजीरों वाले कपड़ों में तो बाथरूम जा ही नहीं सकते थे। इस लिए कोई भी शॉट पूरी तरह एक दम फिट हो कर ही दिया करते थे। वहीं इसके बाद कृति सेनन ने बताया कि कैसे ‘पानीपत’ में वो संजय दत्त के साथ एक सीन करना चाहती थीं। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दी।

इस दौरान कपिल शर्मा ने संजय को लेकर एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा, संजय सर पर भगवान की बहुत कृपा है। एक बार साजिद खान ने मुझे बताया था किसी भी पार्टी में जब संजय दत्त एंट्री करते हैं तो लोग एक बार पलट कर देखते जरूर हैं। उनकी चाल में ही स्वैग है। कपिल के सुर में सुर मिलाते हुए कृति ने बताया कि ये बात सच है जब ‘पानीपत’ के सेट पर भी संजय सर चला करते थे तो लगता था कोई दमदार इंसान है वैसे भी संजय सर का औधा ही अलग है।