The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में यूं तो सेलिब्रिटीज़ का आना जाना लगा रहता है। लेकिन जब शो में बॉलीवुड के सुलतान यानी सलमान खान पहुंचे हों तो शो में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे ही एक बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जब सलमान खान पहुंचे को कपिल ने उनसे एक पुराने किस्से के बारे में पूछा। इस पर भाईजान ने बताया कि हां ये सच है कि एक बार मैं फॉरेन (विदेश) में एक स्टेज परफॉर्मेंस में शार्ट्स में डांस कर रहा था। तब किसी ने मेरे डैड(सलीम खान) को फोन पर बताया कि सलमान स्टेज पर अंडरवियर में डांस कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने मेरी खूब डांट लगाई थी।

इतना ही नहीं सलमान ने बताया कि उन्हें किसी ने ये भी बता दिया की मैं अपनी फिल्म के ‘जीने के हैं चार दिन’ वाले गाने पर अंडरवियर पहन कर टावल वाला स्टेप कर रहा हूं। जिसके सुनकर डैड बहुत नाराज़ हुए थे और कई दिन तक उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की थी। इसके बाद कपिल ने चुटकी लेते हुए पूछा, तो भाई अब आप सुल्तान में ‘लंगोट’ पहने हुए नज़र आ रहे हैं, इस पर सलीम साहब का क्या कहना है। इस पर सलमान ने कपिल को तपाक से जवाब देते हुए कहा, कि अब वो खुश हैं बस उन्होंने इतना ही कहा है कि, पैंट उतारो लेकिन ध्यान रखना प्रोड्यूसर की पैंट न उतर जाए।

गौरतलब है कि सलमान खान और उनके दोनों भाई अरबाज़ खान और सोहेल खान अपने पिता सलीम खान की काफी इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई के बांद्रा में ‘गैलेक्सी’ नाम के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल अलग-अलग बंगले में रहते हैं लेकिन वो उनके पास आते जाते रहते हैं।

बता दें सलमान ही नहीं बल्कि सलीम खान भी कपिल शर्मा शो पर आ चुके हैं। एक बार सलीम खान कपिल के शो पर पहुंचे थे, तब उन्होंने फैंस के साथ कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किये थे। एक किस्से का जिक्र करते हुए सलीम ने बताया था कि जब सलमान छोटे थे, तब मेरे घर में मुझसे ज्यादा एक गणेश नाम के व्यक्ति का आदर-सत्कार होता था। जब मैंने पता किया कि ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसे सलमान अपने डैड से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, तो पता चला कि वो इन्हें एग्जाम के पेपर ‘लीक’ करके देता था।