The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमिक टाइमिंग का हर कोई दीवाना है यही वजह है कि सेलेब्स प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जरूर पहुंचते हैं। द कपिल शर्मा शो के चौथे एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) अपने भाईयों अरबाज और सोहेल के साथ पहुंचे और जमकर मस्ती की। इस दौरान तीनों भाईयों ने एक दूसरे से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।
सोहेल खान ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अक्सर घर के बाहर काफी फैंस एकत्रित हो जाया करते थे और वो हमारा ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कभी-कभी गाली देते थे जिससे हमारा ध्यान उनकी तरफ जाए। ऐसे में एक बार एक व्यक्ति को जब मैंने गाली देते सुना तो मैंने पहले तो उसे मना किया लेकिन जब वो नही माना तो फिर मैं गुस्से से उसे सबक सीखाने के लिए गेट पर गया। वहां पर मैंने देखा कि वो अकेला नही है उसके साथ में 4-5 और लोग है। उन सब लोगों ने जमकर मेरी पिटाई की।’
सोहेल खान ने आगे बताया, ‘कुछ देर बाद सलमान भाई लोग नीचे आएऔर लड़ाई शांत करवाई…’ सोहेल अपनी बात खत्म करते कि इससे पहले सलमान खान कहते हैं, ‘वो बदमाश लड़के भी हमारे घर से काफी पिट कर गए थे।’ सलमान ने कहा हालांकि लड़ाई के दौरान मैं भी थोड़ा सा पिट गया था। इस दौरान सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक था। सलमान खान कपिल के शो पर उस पिटने वाले सीन को कॉपी करते हुए नजर आए जिसे देखकर कपिल समेत सभी दर्शक हंस पड़ते हैं।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।