The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम फैंस को जमकर एंटरटेन करती है। कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के तकरीबन हर एक सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। बीते दिनों कपिल के शो में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) ने शिरकत की थी। इस दौरान दोनों सेलेब्स ने जमकर मस्ती की और पुराने किस्से शेयर किए।
कपिल शर्मा ने ऐश्वर्या और रणबीर को उनसे जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें दिखाईं। तस्वीरों को देखकर ऐश्वर्या राय को फोटो से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद आ गया। ऐश्वर्या ने कहा कि ये तस्वीर काफी पुरानी है जब रणबीर ने 10 वीं की परीक्षा पास की थी और उसके घर पर उसकी दादी ने ग्रैंड पार्टी दी थी। ऐश्वर्या अपनी बात पूरी करतीं इससे पहले रणबीर बोल पड़ते हैं कि उस वक्त मैंने 54 प्रतिशत अंक लाए थे। रणबीर की बात सुनकर ऐश्वर्या कहती हैं कि उस वक्त रणबीर ने मुझसे कहा था कि उसके 65 प्रतिशत अंक आए हैं।
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि उस वक्त बस रणबीर की दादी को पार्टी देना था और वो बहुत खुश थीं। मैं और रणबीर ये सब देखकर पार्टी के एक कोने में खड़े होकर हंस रहे थे और कह रहे थे कि बस इतने में ही इतना ज्यादा खुश हो गए हैं ये लोग अगर और ज्यादा नंबर आते तो पता नही क्या होता। ऐश्वर्या की बात सुनकर कपिल समेत सारे दर्शक हंस पड़ते हैं वहीं रणबीर कपूर शर्म से लाल हो जाते हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ शो की शूटिंग रोक दी गई है। फिलहाल चैनल द्वारा शो से जुड़े पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। इस वक्त पूरे भारत में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में किसी भी शो की शूटिंग नही हो पा रही है। भारत में जहां 56 हजार से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 1895 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है।