Kapil sharma show, ayushmann khurrana, nushrat bharucha: टीवी के सबसे चर्चित कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में रविवार के एपिसोड में फिल्म ड्रीम गर्ल का प्रमोशन करने आए इसके स्टार कास्ट आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) और नुसरत भरूचा। अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) का प्रमोशन करते हुए आयुष्मान ने हंसी ठहाकों के बीच कपिल के साथ कई मजेदार किस्से उजागर किए। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से स्कूल के दिनों में भी लड़की की आवाज निकालते थे।
आयुष्मान के मुताबिक जब वह 14-15 साल के थे तब उनकी एक गर्लफ्रेंड थी। वह उनसे लैंडलाइन पर बात किया करते थे। कई बार ऐसी होता था कि जब फोन उनकी गर्लफ्रेंड के पिता ही रिसीव कर लेते थे। ऐसे में वह अपनी आवाज बदलकर लड़की की आवाज में बात करते थे। वहीं शो में सपना (कृष्ण अभिषेक) अपने करियर से डरते हुए आयुष्मान से अनुरोध करती नजर आएगी कि वे टीवी पर कोई महिला किरदार न निभाएं नहीं तो उसकी (सपना) नौकरी मुश्किल में पड़ जाएगी। इस मंच पर आयुष्मान कई बार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ चुके हैं। इस मंच को वह अपने लिए लकी भी मानते हैं।
सेट पर कई दर्शक लड़की बन कर एक्टिंग किए तो किसी ने लड़की की आवाज में गाना गाया। एक दर्शक ने लड़कियों की तरह डांस किया।
कपिल के शो में आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह स्कूल के दिनों में भी लड़की की आवाज निकालते थे। इससे जुड़ा उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह 14-15 साल के थे तब उनकी एक गर्लफ्रेंड थी जिससे लैंडलाइन पर बात किया करते थे। कई बार ऐसी होता था कि जब फोन उनकी गर्लफ्रेंड के पिता रिसीव कर लेते थे। ऐसे में वह अपनी आवाज बदलकर लड़की की आवाज में बात करते थे।
बच्चा यादव आयुष्मान और नुसरत की तरफ इशारा करते हुए पूछता है- आप दोनों के दोनों हीरोइन है। कपिल बताते हैं कि ये हीरो हैं ये हीरोइन है। लेकिन ये लड़की बने हैं। कपिल ये फिल्म तुमने बना रखी है। लड़के को लड़की तुम्ही बना सकते हो।
कप्पू की बुआ बनकर आई भारती ने आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा से उबले आलू छिलवाए। इस दौरान बुआ ने आयुष्मान के पिता को लेकर कई मजाकभरी बातों से लोगों का मनोरंज किया। जाते जाते बुआ ने कपिल को नसीहत दे डाली की बड़े-बड़े स्टार से कैसे काम निकलवाते हैं।
भारती आज के एपिसोड में एक नए किरदार में दिखीं। वह कप्पू की बुआ बनकर आईं और लोगों को अपने पंच से काफी हंसा रही हैं।
कपिल पूछते हैं कि आर्टिकल 15 में पुलिस ऑफिसर बनने के लिए आपने पुलिस के साथ वक्त गुजारे थे ड्रीम गर्ल बनने के लिए किसके साथ गुजारा था। सिर्फ डायरेक्टर के साथ ही टाइम बिताए थे। फिल्म में सारी आवाज आयुष्मान ने निकाले हैं।
नुसरत भारूचा ने कहा कि जब मुझे फिल्मऑफर हुई तो काफी खुश थी लेकिन पता चला कि ड्रीम गर्ल मैं नहीं बल्कि ये रोल भी लड़का ही कर रहा है।
आयुष्मान खुराना और नुसरत भारूचा फिल्म के गाने पर धमाकेदार एंट्रा ली। कपिल ने नुसरत की खूबसूरती की काफी तारीफ की
द कपिल शर्मा शो के मंच पर आयुष्मान खुराना कई बार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आ चुके हैं। आर्टिकल 15, अंधाधुन, बधाई हो जैसी फिल्में काफी सराही गईं। वह चौथी बार इस शो पर आ रहे हैं। इस मंच को वह लकी मानते हैं।
फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाला करता है। वह 'पूजा' बनकर कई लड़कों को अपना दीवाना बना लेते हैं।
बता दें कि फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। इसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत के अलावा अनु कपूर, विजय राज निधि बिष्ट और अभिषेक बर्जनी जैसे सितारे नजर आएंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट को सिर्फ 10 मिनट में ही पढ़कर हामी भर दी थी। फिल्म में वह रामलीला में सती के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।