कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। टीआरपी के दौड़ में भी यह शो टॉप पर बना हुआ है। किसी दौर में अपनी टाइमिंग के हिसाब से मेहमानों को शो पर बुलाते थे लेकिन कपिल अब दूसरों के टाइमिंग का भी ख्याल रखने लग गए हैं। तभी तो वह सुबह 7 बजे ही शूट पर पहुंच गए। कपिल शर्मा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर दीं। कपिल ने इन तस्वीरों को साझा कर लोगों से पूछा कि बताओ कौन आ रहा है? लोगों ने भी कपिल की इस पहेली को बिना देर किए बूझ लिया।

कपिल शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘सुबह तड़के 7 बजे की शिफ्ट. कोई अंदाजा लगाएगा कि कौन आ रहा है?’ कॉमेडियन के सावल पर शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘7 बजे सुबह प्राजी। इसका केवल एक ही मतलब हो सकता है कि अक्षय प्राजी आ रहे हैं। ऑल द बेस्ट।’ वहीं एक्ट्रेस इशा गुप्ता ने लिखा- ‘सूर्यवंशी।’ इसके आलावा एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी कमेंट किया, ‘हा हा हा।’ सेविब्रेटीज के इतर कपिल के फैंस ने भी कमेंट करते हुए बता दिया कि और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अक्षय कुमार बिना किसी संदेह के।’

गौरतलब है कि जब भी कपिल के शो पर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के प्रोमोशन करने आते हैं, सुबह की ही शिफ्ट रखी जाती है। कपिल शर्मा ने ‘थप्पड़’ की टीम के सामने भी इस बात का जिक्र किया था कि अक्षय कुमार के लिए हमारी टीम 4 बजे ही शूट पर आ गई थी।

सोमवार को ही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार एक एटीएस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

7 am shift early #morning #shoot