The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ पर फिल्मी सितारों आना जाना लगा रहता है। लेकिन जब कोई सिंगर शो पर पहुंचता है तो फिर कॉमेडी के साथ शो में संगीत का भी जबरदस्त तड़का लग जाता है। ऐसे ही एक बार कपिल के शो पर मीका सिंह पहुंचे थे। उनके साथ सिंगर कनिका कपूर और क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद थे। इस दौरान मीका ने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में क्रिस गेल से कहा कि मैं आपको पंजाबी भाषा सिखाना चाहता हूं। इस पर क्रिस हंसने लगे और बोले ठीक है।
मीका एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ बहुत बड़े फ्लर्टी हैं ये तो सभी जानते हैं। मीका ने गेल से कनिका कपूर की तरफ देखते हुए कहा कि, कहो ‘भाभी जी नमस्ते’, इस पर जब क्रिस ने मीका के शब्द दोहराए तो वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे। लेकिन मीका का ये फ्लर्ट यहीं खत्म नहीं हुआ उन्होंने गेल से कहा कि आपने जो अभी बोला है अब मैं आपको उसका मतलब समझाता हूं। मीका ने कहा आपने कनिका को भाभी कहा है….यानि ये मेरी पत्नी हैं और आप इनको ‘हेल्लो’ बोल रहे हो। मीका की इस बात को सुनकर कनिका तुरंत बोल पड़ीं। ‘आप ये क्या बोल कुछ भी बोल रहे हो।’
जिसके बाद मीका ने हंसते हुए कनिका कपूर को गले लगा लिया और बोले, अरे… मैं गेल को सिर्फ पंजाबी सिखा रहा हूं, सीरियस मत होना मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। मीका के इस पंची कमेंट को सुनकर शो में बैठे सिद्धू और कपिल हंसने पर मजबूर हो गए। वहीं अपनी शरारतों के लिए पहचाने जाने वाले कप्पू शर्मा जान बूझकर बर्थडे की बात बीच में लेकर आए और क्रिस गेल की बर्थडे पार्टी के कुछ फोटोज़ दिखाने लगे।
ये तो सभी जानते हैं कि बर्थडे पार्टी की बात होती है, तो मीका सिंह का नाम सबसे पहले सामने आता है। जैसे ही बर्थडे का जिक्र हुआ तो मीका खुद ही बोल पड़े… कि मैंने तो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना ही छोड़ दिया है। आखिरी बार साल 2007 में अपना जन्मदिन मनाया था, उसके बाद से आजतक कोई बर्थडे नहीं मनाया है। इस पर गेल ने पूछा क्यों? तो मीका ने अपने ही अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, उसी साल मैंने इतना सेलिब्रेट कर लिया था कि अब सेलिब्रेशन से डर लगता है।