The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो पर रविवार को बागी 3 की पूरी स्टारकास्ट फिल्म का प्रोमोशन करने पहुंची। हंसी-मजाक के माहौल के बीच कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर आशिकी2 के आदित्य रॉय कपूर बनकर आते हैं। हाथों में शराब की बोतल देख कपिल पूछते हैं तू बन कर क्या आया है? चंदन कहते हैं आदित्य रॉय कपूर जिसपर कपिल मजाक बना उड़ा देते हैं। चंदन कहते हैं कि क्यों आदित्य में क्या खराबी है? चंदन का कपिल इतना मजाक उड़ा देते हैं कि वह बागी की पूरी टीम से कहते हैं आप मेरे शो पर आइएगा। सोनी टीवी से बात हो गई है मेरा नया शो आएगा। कपिल भी तपाक से कहते हैं कि ये मेरा दोस्त हैं लेकिन मैं इसे झेल रहा हूं।
वहीं बच्चा यादव के भाई अच्छा यादव ने टाइगर श्रॉफ के जिम करने पर आपत्ति जताई। बच्चा यादव का भाई अच्छा यादव टाइगर श्रॉफ से कहता है कि आप 4-5 घंटे जिम में बिताते हैं। इतना एक्सरसाइज करते हैं। इतना नहीं करना चाहिए। अच्छा यादव की बात कपिल को अच्छी नहीं लगती है। वह पूछते हैं क्यों? अच्छा यादव सिलसिलेवार तरीके से समझाता है। कहता है कि बागी में आपकी गर्लफ्रेंड किडनैप हो गई। बागी 2 में आपकी एक्स गर्लफ्रेंड की बच्ची किडनैप हो गई। बागी 3 में आपका भाई किडनैप हो गया। इसके बाद गुस्से में अच्छा यादव कहता है घर में रहो ना ब्रो।
Highlights
अहमद खान और रितेश ने सनी देओल और आमिर खान बन फनी मोमेंट क्रिएट करते हैं। रितेश और अहमद की मिमिक्री देख सभी हंस पड़ते हैं।
अच्छा यादव टाइगर श्रॉफ से कहता है कि आपने राकेश रोशन के बेटे से लड़ाई की। बागी 2 में आपने राज बब्बर के बेटे से लड़ाई की। टाइगर आप ऐसे ही लड़ाई करते रहोगे तो इंडस्ट्री में मनमुटाव हो जाएगा।
अर्चना को घेरते हुए कपिल कहते हैं बागी 3 में श्रद्धा बड़ी बड़ी गालियां दी हैं। श्रद्धा आपको ये गालियां पहले से आती थीं या अर्चना जी का कोर्स किया है। श्रद्धा ने कहा, अहमद ने कहा था कि गाली एकदम नेचुरली आना चाहिए। इसलिए ऐसा करना पड़ा। श्रद्धा ने गालियों का रिहर्सल किया था।
कपिल खुद का मजाक बनाते हुए बागी के निर्देशक से कहते हैं कि डायरेक्टर बनने का ख्याल पहले ही दिमाग में थे या मेरा डांस देखकर फिल्ड ही छोड़ दिया? इस सवाल पर ठहाके लगाते हुए अहमद कहते हैं कि वास्तव में मेरा उद्देश्य था कि इसके आगे मैं कुछ नहीं कर सकता। फिनिश, रिटायर। तब मैं निर्देशक बन गया। अहमद के इस सवाल पर अर्चना कपिल के मजे लेते हुए कहती हैं, तूने रिटायर्ड करा दिया अहमद को। कपिल को जैसे इगो पर बात आ जाती है और कहते हैं कि इसको पॉजिटिव क्यों नहीं लेती कि मैंने ही मौका दिया डायरेक्टर बनने का। उसके बाद अर्चना को घेरते हुए कपिल कहते हैं बागी 3 में श्रद्धा बड़ी बड़ी गालियां दी हैं। श्रद्धा आपको ये गालियां पहले से आती थीं या अर्चना जी का कोर्स किया है। पढ़ें पूरी खबर यहां
अच्छा यादव(कीकू शारदा) बागी श्रृंखला की फिल्मों में टाइगर श्रॉफ के घर वालों के किडनैप होने की वजह ज्यादा जिम करना बताया। देखिए फनी वीडियो-