The Kapil Sharma Show: इस बार लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में फैमिली ऑफ ठाकुरगंज की पूरी टीम पधारी थी। शो के होस्ट कपिल शर्मा हंसी मजाक भरे सवालों से मेहमानों सहित दर्शकों को खूब हंसाया। इस दौरान कपिल ने माही गिल से सवाल पूछा कि उनको पहली फिल्म कैसे ऑफर हुई थी। इस पर माही ने जवाब देते हुए कहा कि एक बच्ची के बर्थडे पार्टी में मैं करीब 4-5 घंटे से डांस कर रही थी। उस बर्थडे पार्टी में अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। उनकी नजर मुझपर पड़ी। मुझे इसतरह नाचता देख अनुराग ने मुझे देवडी फिल्म ऑफर किया था। कपिल फिर माही गिल से मजाक करते हुए कहते हैं कि इतना तो कोई पेमेंट लेकर भी नहीं नाचता और आप मुफ्त में नाच रही थीं।
इस दौरान जिमी भी अपनी फिल्म माचिस से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर गुलजार मेरे काम से काफी इम्प्रेस हो प्रभावित हुए थे। खुश होकर उन्होंने मुझे दो ऑरेंज कैंडी दी थी। जिमी ने कहा कि उस समय मैं इंडस्ट्री में बिलकुल नया था। ऐसे में उस टॉफी का मिलना मेरे लिए बड़ी बात थी। जिमी ने बताया कि गुलजार द्वारा तारीफ में मिले उन टॉफी को एक टोकन समझकर वह उसे खाए नहींं।
जिमी से कपिल एक और सवाल करते हैं कि आप का फिल्मों में हिस्ट्री रही है। आपको फिल्मों में लड़की मिलती नहीं और मिलती है तो किसी और के साथ भाग जाती है। फिर कपिल जिमी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि फिर भाभी तो आप पर शक भी नहीं करती होंगी। जिसको फिल्म में लड़की नहीं मिलती उसे बाहर क्या मिलती होगी। इस दौरान सौरभ शुक्ला से बातचीत करते हुए कपिल उनके पहली बार मिलने को लेकर सवाल करते हैं जिस पर सौरभ कपिल की ही अंदाज में जवाब देते हैं कि आप कभी बुलाते ही नहीं। जवाब में कपिल कहते हैं कि सर आपको जब हम बुलाने की कोशिश करते हैं हमारा अपना शो बंद हो जाता है।