The Kapil Sharma show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। कपिल के शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के हर सेलेब्स ने शिरकत की है। वैसे तो कपिल के शो के हर किरदार काफी फनी और बेमिसाल हैं लेकिन लोगों को शो में किकू शारदा के अलग-अलग अवतार देखना काफी पसंद आता है। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान अच्छा यादव बनकर एन्ट्री करने वाले किकू शारदा ने कपिल की जमकर क्लास लगाई।
अच्छा यादव हमेशा की तरह अपने चिर परिचित अंदाज में अंग्रेजी भाषा बोलते हुए नजर आ रहे थे। अच्छा यादव ने अपने जोक्स का पिटारा खोला और सबको खूब गुदगुदाया। अच्छा यादव बार-बार गलत अंग्रेजी बोल रहे होते हैं अच्छा यादव ब्रैड पिट को ब्रैड पुट कहते हैं। अच्छा यादव की गलत अंग्रेजी को कपिल शर्मा ठीक करने की कोशिश करते हैं जो उनपर भारी पड़ जाती है।
कपिल शर्मा अच्छा यादव से कहते हैं कि कम से कम नाम तो ठीक तरीके से लो। कपिल की बात सुन अच्छा यादव थोड़ी देर तो चुप रहते हैं लेकिन उसके बाद कपिल से कहते हैं कि, ‘कप्पू शर्मा जब यहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आकर गलत हिंदी बोल सकते हैं तो फिर मैं क्यों नहीं।’ अच्छा यादव आखिर में अपने जोक्स के पिटारे में से एक और जोक निकालकर कहते हैं, ‘कप्पू शर्मा अगर डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका की जगह गुजरात में पैदा हुए होते तो उनका नाम डोनाल्ड भाई पटेल होता।’
बता दें कि द कपिल शर्मा शो में देवी फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करने आई थी। इस दौरान अच्छा ने काजोल के साथ भी जमकर मस्ती की और उनसे पूछा कि जो आप लोगों की फ़िल्म आ रही है देवी इसको लेकर मेरे मन में एक सवाल उठ रहा है देवी फ़िल्म के लिए आप लोगों को पेमेंट मिला है या प्रसाद। अच्छा यादव की बात सुन काजोल समेत उनकी पूरी टीम अपनी हंसी नही रोक पाती और जोर जोर से हंसने लगती है।