The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। कपिल और उनकी टीम शो में आए सेलेब्स के साथ जमकर मस्ती करते हैं। इस हफ्ते कपिल के शो पर हाल ही में रिलीज हुई वेबसीरीज अवरोध (Avrodh) की टीम ने शिरकत की थी। अमित साध, नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमार ने कपिल के शो पर दिलचस्प किस्से शेयर किए और जमकर मस्ती की।

कपिल ने अमित साध से पूछा कि उन्होंने वेबसीरीज अवरोध में अपने रोल के लिए वजन कैसे बढ़ाया। अमित ने जवाब देते हुए कहा, ‘जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ था, तब मैंने फिल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी की थी। ‘गोल्ड’ फिल्म में मैं एक हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभा रहा था। अपने किरदार के लिए मुझे दुबला-पतला नजर आना था इसलिए उस फिल्म मैं मैंने अपना वजन घटाया था।’

अमित साध ने आगे बताया, ‘अवरोध के निर्देशक राज जब मुझसे इस वेबसीरीज को लेकर चर्चा करने आए तो उन्होंने मुझे स्पेशल फोर्स की तस्वीरें दिखाई थीं। तस्वीरों में सभी लोग काफी हट्टे-कट्टे नजर आ रहे थे। और इस तरह मेरी वजन बढ़ाने की ट्रेनिंग शुरू हुई। जब मैंने शुरुआत की थी तब मेरा वजन 72 किलोग्राम था और फिर बढ़ कर लगभग 89-90kgs हो गया।’

अमित साध ने आगे बताया, ‘मैंने इस वेबसीरीज के लिए न सिर्फ वजन बढ़ाया बल्कि अपनी ताकत और स्टैमिना पर भी काम किया। इस भूमिका के लिए मैंने कमांडो की मानसिकता समझने और उसे अनुभव करने की सबसे ज्यादा कोशिश की थी।’

अमित साध के अलावा नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमार ने भी अपनी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए वहीं कपिल शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में मधुरिमा तुली संग फ्लर्ट करते हुए नजर आए थे। बता दें कि अमित साध को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म यारा और ब्रीथ इनटू द शैडो में देखा गया था।