The Kapil Sharma Show: टीवी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) लगातार टीआरपी में भी अच्छा कर रहा है और शो को दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है। सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में मलाइका अरोड़ा से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल मलाइका द कपिल शर्मा शो में अपने शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस मौके पर उनके साथ शो के जज टैरेंस लुइस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) भी मौजूद थे। कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे बहुत तेज प्यास लगी है कोई नारियल पानी मंगवाओ और नारियल मलाइका होना चाहिए। हाथ तोड़ दूंगा अगर बिना मलाइका नारियल आया तो। कपिल की बातें सुनकर मलाइका अरोड़ा शर्म से लाल हो गईं और हंसने लगीं।
मालूम हो कि द कपिल शर्मा शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में उनके भाई अरबाज के साथ मलाइका के तलाक के बाद शो में हुई उनकी एन्ट्री से एक बात तो साफ है कि मलाइका अरोड़ा और सलमान के रिश्तों में कोई कड़वाहट नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो मलाइका का हाल भी उनके बॉयफ्रैंड अर्जुन कपूर जैसा ही होता। दरअसल फिल्म पानीपत के रिलीज के समय अर्जुन कपूर को सलमान खान ने शो में एन्ट्री नहीं दी थी जिसके बाद ऐसी अटकलें थीं कि आगे भविष्य में हो सकता है कि मलाइका भी शो में न दिखें।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग रिश्ते के चलते सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ अपने 19 साल के रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। अरबाज और मलाइका की शादी से उनका एक बेटा भी है हालांकि कई मौकों पर सलमान और अरबाज को मलाइका के बेटे के साथ देखा गया है।