द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में एक्टर-राजनेता राज बब्बर और जया प्रदा पहुंचीं। इस दौरान सेट पर खूब मस्ती देखने को मिली। शो के दौरान कपिल शर्मा, ज़ज अर्चना पूरण सिंह को छेड़ते नजर आए। कपिल शर्मा ने जैसे ही राज बब्बर और जया प्रदा का स्वागत किया वैसे ही अर्चना पूरण सिंह को देख मजाकिया अंदाज में कहने लगे- आप दोनों शो पर आए हैं, मुझे बहुत खुशी हो रही है। बस अर्चना जी को घबराहट हो रही है।
इस पर अर्चना रिएक्ट करती हैं और कपिल से सवाल करती हैं- क्यों? जया प्रदा और राज बब्बर भी पूछते हैं क्यों? तो कपिल जवाब देते हैं, आप पॉलिटीशियन भी हैं ना, तो ये पॉलिटीशियन से बहुत डरती हैं। बनता भी है इनका डरना, इन्होंने भी किसी की कुर्सी खाई थी। तो इन्हें लगता है कि शायद पॉलिटीशनय इनकी कुर्सी न खा लें। पर अर्चना जी आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं वो अपनी-अपनी कुर्सी पर विराजमान हैं।
इससे पहले शो के स्पेशल कपल एपिसोड में अर्चना सिंह सहित उनके पति परमीत सिंह को भी बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में बताया था कि अर्चना को कुर्सी बहुत पसंद है। परमीत ने कहा था- मैं घर में एक बहुत कंफर्टेबल कुर्सी लाया था। पहले तो अर्चना देखती रहीं उसे। उसके बाद उन्होंने वह कुर्सी कब्जा ली।
बता दें, एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह शो के आकर्षण का केंद्र हैं। इस शो के अहम हिस्सों में से एक अर्चना पूरण सिंह कई बार शो के लिए बेहद फनी एक्ट करती दिखती हैं। उनका एक वैनिटी वैन वाला एक्ट भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। शो में दिखाया गया था कि कपिल के शो में रोज काम करने वालीं अर्चना की वैनिटी को किसी और को दे दिया गया है। जब अर्चना सेट पर पहुंचती हैं तो वह अपनी वैनिटी ढूंढती हैं।
जब अर्चना को वैनिटी नहीं मिलती तो वह हारकर एक क्रू मेंबर से पूछती हैं, तो वह बताता है कि वैनिटी तो किसी और को दे दी गई। इस पर शक भरे अंदाज में अर्चना कहती हैं, कहीं सिद्धू वापस तो नहीं आ गया? बाद में उन्हें बताया जाता है कि उनके लिए स्पेशल ग्रीन रूम तैयार किया गया है। वह ग्रीन रूम देख कर अर्चना हैरान रह जाती हैं। ग्रीन रूम के नाम पर हरे रंग का टेंट बना होता है, जिसमें से सपना बाहर निकलती हैं।