The Kapil Sharma Show, Pawan Singh: ‘द कपिल शर्मा शो’ में आज भोजपुरी फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। शो में आज भोजपुरी स्टार पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी संग निधि झा बतौर मेहमान शिरकत करेंगे। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो का इस प्रोमो वीडियो जारी हुआ है जिसमें कपिल शर्मा, पवन सिंह से गुजारिश करते हुए कहते हैं कि आप लगावेलू तू जब लिपिस्टिक सॉन्ग का इंग्लिश वर्जन बनाए।

पवन सिंह कपिल से कहते हैं कि आप गाना शुरू करें हम आपका साथ देंगे। जिसके बाद कपिल बिना समय गवाए अपने फनी अंदाज में टूटी फूटी अग्रेंजी के साथ लगावेलू तू जब लिपिस्टिक सॉन्ग गाने लगते हैं। कपिल गाने को इतना फनी तरीके से गाते हैं कि पवन सिंह, अर्चना पूरन सिंह समेत सारे दर्शक जोर- जोर से हंसने लगते हैं।

वहीं प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कपिल निरहुआ से सवाल पूछते हैं कि पवन सिंह गाने तो मजेदार गाते हैं लेकिन फिर भी वो चुप चुप क्यों रहते हैं। जिसके जवाब में निरहुआ कहते हैं कि इनको खुलने में थोड़ा टाइम लगता है जिसपर कपिल फनी अंदाज में कहते हैं कि ये हमारे शो की टाइमिंग के दौरान ही खुल जाएं तो बेहतर होगा।

वहीं शो के दौरान निरहुआ मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि मैं और पवन सिंह हाल ही में सिंगापुर से लौट रहे थे तभी हमें एयरपोर्ट पर सुरक्षागार्ड ने रोक लिया। मैंने सुरक्षागार्ड को बताया कि ये भोजपुरी के सुपरस्टार हैं और लॉलीपॉप गाना इन्होंने ही गाया है। जिसके बाद सुरक्षागार्ड ने चौंकते हुए कहा लॉलीपॉप सिंगर..ओह माय गॉड ये तो बहुत डाउन टू अर्थ इंसान हैं। सुरक्षागार्ड ने ऐसा कहा ही था कि पवन सिंह तुरंत जमीन पर बैठ गए।

निरहुआ ने आगे कहा कि मैंने जब पवन से कहा ये आप क्या कर रहे हैं उपर आइए तो फिर पवन ने कहा कि वो डाउन टू अर्थ कह रहा है इसलिए नीचे बैठ गया मैं। इस किस्से को सुन वहां मौजूद सारी ऑडियंस खूब हंसती है। पवन सिंह भी किस्से पर हंसते हुए नजर आते हैं।