The Kapil Sharma Show पर पिछले हफ्ते अभिनेत्री जूही चावला आईं थीं जहां उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर पर बात की साथ ही अपनी क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के भी किस्से सुनाए। जूही चावला ने बताया कि उनके रिश्तेदार आईपीएल मैच के पास मांगते हैं और उनकी टीम के बजाए किसी और टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में चले जाते हैं।
दरअसल कपिल शर्मा ने उनसे सवाल किया, ‘मैम हमारे यहां पंजाब में जो बैंड होते हैं उनमें तीन चार बजाने वाले अच्छे होते हैं बाकि एक दो रिश्तेदारों को डाल देते हैं मंजीरे पकड़ाकर। आपकी आईपीएल टीम है तो आपसे किसी ने कहा कि हमें भी जर्सी पहनाकर सोलहवां प्लेयर बना दो?’
जवाब में जूही चावला ने हंसते हुए कहा, ‘वो तो नहीं कहा मगर रिक्वेस्ट तो आती है कि भाई मैच चल रहा है तो पास जरुर भेज दें। लेकिन बात ये होती है कि मुंबई में मैच हो रहा है। पास मुझसे लेंगे और जर्सी पहनेंगे मुंबई की।’ कपिल शर्मा ने उनसे फिर सवाल किया, ‘शादियों में हम ध्यान रखते हैं कि कोई गलत आदमी तो नहीं घुस आया। पार्टी में कहीं आकर खाना न खा जाए। ऐसे आप ध्यान रखतीं हैं कि इस प्लेयर ने विकेट एक भी नहीं ली, कोल्ड ड्रिंक चार पी गया?’
जूही चावला ने जवाब दिया, ‘ये तो कुछ भी नहीं है। कभी कभी तो ऐसा लगता है कि ये प्लेयर तो है करोड़ों का और रन उसने बीस बनाए, ये तो बहुत महंगा पड़ गया। ये होता है।’
जूही चावला के साथ अभिनेत्री मधु भी आईं थीं। शो पर उन्होंने अपनी प्रेम कहानी का किस्सा सुनाया। वो बोलीं, ‘उन्होंने (मधु के पति आनंद शाह) मुझे पहली बार ‘दिलजले’ में देखा था। उन्होंने सोचा कि मुझे ये लड़की पसंद है। हमारे एक कॉमन फ्रेंड हैं एनडी बलराज। वो उनके दोस्त हैं और मेरी एक फिल्म में काम कर रहे थे। रात को ये मिले एनडी के साथ तब एनडी ने बताया होगा कि मैं मधु के साथ शूट कर रहा हूं। तब उन्होंने कहा कि अच्छा वो दिलजले वाली मधु। मुझे तो वो बहुत पंसद है।’
मधु ने आगे बताया, ‘नॉर्मली लोग कहते हैं कि यार उससे मिला दो। लेकिन मेरे पति ने कहा कि उसे मेरे कैलेंडर ऐड के लिए मना लो। अगले दिन एनडी आए और उन्होंने मुझे ऐड के बारे में कहा। हमें शूट के लिए बाली जाना था तो हम चले गए। पूरी शूटिंग हुई और आने से पहले आखिरी दिन को उन्होंने मुझसे कहा, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’