The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फैन्स के लिए वीकेंड का डोज माना जाने लगा है। जी हां, शो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। कपिल की शो की वापसी से फैन्स बेहद खुश है। ऐसे में हर वीकेंड कपिल के चाहने वाले अपने-अपने टीवी सेट के आगे आसन लगा कर बैठ जाते हैं। कुछ लोग कपिल से मिलने शो के सेट पर भी पहुंच जाते हैं, तो कुछ शो में इंविटेशन के द्वारा कपिल के सेट पर पहुंचते हैं। कपिल शो में दर्शकों को खूब हंसाते हैं।

एक एक कर स्टेज पर शो का हर कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देने आता है। कपिल की कॉमेडी और उनका शो देखने में जितना आसान होता नजर आता है, उसके पीछे उतनी ही कठिन मेहनत और लगन होती है।  जी हां, शो के सेट पर सिस्टमेटिकली सब कुछ कराने से लेकर ऑडियंस के शोर को कंट्रोल करने तक। इसके अलावा ‘बिहाइंड द सेट’ (सेट के पीछे का काम) सारे टेक्निकल काम को संभालना आसान नहीं होता है। कपिल का शो देखने पहुंचे लोग भी उस वक्त सेट पर शूटिंग का हिस्सा होते हैं।

कपिल के शो की शूटिंग खास समय तय करके रखी जाती है। कपिल के शो की शूटिंग और सेट को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि शूटिंग 8 बजे  शुरू होनी थी। लेकिन कपिल के किसी और काम में व्यस्त होने के चलते वह सेट पर 11 बजे पहुंचे। ऐसे में शूटिंग करीब 3 बजे तक चली। इस दौरान ऑडियंस भी वहां तब तक बैठी रही। कॉमेडी शो के पर्दे के पीछे की कहानी देखें, ऐसे एपिसोड शूट करते हैं कॉमेडी किंग कपिल:-