The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। फैंस को भी कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बार कपिल के शो में हंसी का डोज दोगुना होने वाला है। दरअसल कपिल के शो में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ नजर आने वाली हैं।
इस दौरान हेमा मालिनी कपिल के शो में जमकर मस्ती करती हुई नजर आईं। हेमा मालिनी ने अपने निजी जिंदगी से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मेरी दोनों बेटियों के जन्म के समय धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल बुक करा लिया था। ईशा और अहाना की डिलीवरी के दौरान धर्मेंद्र को मेरी काफी फिकर थी उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि मेरे फैन्स मुझे परेशान न कर सकें।
वहीं ईशा देओल ने भी एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार जब मम्मी पापा से बात कर रही थीं तो अचानक पापा को फोन में मम्मी के खर्राटे सुनाई दिए। इस बात पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘ दरअसल हुआ यूं कि मैं लंबे समय तक काम कर रही थी और रातभर शूटिंग की थी। इसलिए मैं थक गई थी। वैसे भी प्यार भरी बातें भी एक सीमा तक ही अच्छी लगती हैं।’
द कपिल शर्मा शो में ईशा देओल मां हेमा के साथ अपनी किताब अम्मा मिया के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। बता दें कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। कोरोना वायरस के चलते स्टारकास्ट से लेकर क्रू मेंबर्स तक सबको घर पर रहने के आदेश दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर ने की है। चंदन ने बताया कि बुधवार को एक एपिसोड शूट करना था, लेकिन फिलहाल सुरक्षा के चलते शूट को कैंसिल कर दिया गया है।

