The Kapil Sharma Show: वीकेंड पर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके शो में बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुड न्यूज की टीम का आगमन हो रहा है। 100 वें एपिसोड को अक्षय कुमार होस्ट करते नजर आएंगे। इस दौरान अक्षय के अलावा करीना कपूर, बादशाह, हार्डी संधू, तनिश्क बगची और डीजे चेतस भी साथ नजर आएंगे। यहां हम आपको वीकेंड पर आने वाले शो के एपिसोड का रिव्यू बता रहे हैं।
100 वें एपिसोड के जश्न के दौरान अक्षय कुमार कपिल शर्मा को उनकी मां का किस्सा सुनाएंगे। अक्षय का कहना है उनकी मां को कपिल का शो बेहद पसंद है और हर एपिसोड को देखती हैं और वह आशा करते हैं कि यह कॉमेडी शो सालों तक ऐसे ही लोगों को हंसाता रहे। वीकेंड पर आने वाले 100वें एपिसोड में असली कॉमेडी का मजा तब आएगा जब अक्षय स्टेज पर अपना स्पेशल नागिन डांस दिखाएंगे। इस दौरान अक्की का डांस दर्शकों को बिना थिरकाए नहीं रह सकेगा।
करीना को मिलेगा तोहफा
शो में लंबे समय से सपना बनकर लोगों को हंसा रहे कृष्णा अभिषेक कपिल की गेस्ट करीना को इयरिंग उपहार में देंगी, जिन्हें देख बेबो शॉक हो जाएंगी। इन इयरिंग को देखकर दर्शक और शो के गेस्ट के चेहरे की हंसी दोगुनी हो जाएगी।
लस्ट स्टोरी में विक्की कौशल के रोल पर बादशाह से कपिल शर्मा का सवाल
हमेशा की तरह अपने शो में आए गेस्ट से कपिल शर्मा 100वें एपिसोड के सेलिब्रेशन में भी कुछ सवाल पूछेंगे। वह बादशाह से सवाल करेंगे कि अगर आपको Lust Stories में विक्की कौशल का रोल मिलता? तब बादशाह रिप्लाई देते हैं कि मैं ऐसे व्यक्ति की भूमिका अदा करने में थोड़ा Unsure होता जो अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर सकता। इसी दौरान बादशाह यह भी रिवील करेंगे कि उन्हें गुड न्यूज में मेकर्स ने दिलजीत का रोल दिया था। तभी ‘ये लड़की पागल है’ के सिंगर हंसी का डबल डोज जोड़ेंगे। बादशाह, कपिल को कहेंगे कि वह फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना चाहते थे जो अपनी पत्नी को प्रेग्नेंट करने में सक्षम नहीं है।
कपिल ने खींची कियारा की टांग और बेबो ने दिया साथ
बादशाह के अलावा कपिल शर्मा शो की गेस्ट कियारा आडवाणी की भी टांग खीचेंगे। वह कियारा से पूछेंगे कि आपने करण जौहर को काफी बार कोलैबोरेट कर चुकी हो तो क्या वह आपके लिए कोई मैच ढूंढेंगे। तब बेबो भी कपिल का साथ देंगी। इस बात पर कियारा भी बेबाकी से अपना जवाब देती दिखाई देंगी।
इस दौरान सभी सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज का प्रचार भी करेंगे। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें करीना और अक्षय के अलावा, दिलजीत, कियारा भी अहम भूमिका में हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और करीना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते आ रहे हैं। इससे पहले अक्षय और करीना को फिल्म ‘अजनबी’, ‘कम्बखत इश्क’, ‘टशन’, ‘ऐजराज’ और फिल्म ‘बेवफा’ में देखा गया था।
