कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जैसे ‘द कपिल शर्मा शो’ के लकी चार्म थे। उनके शो से अलग होते ही इसके साथ कई सारे विवाद जुड़ गए। फ्लाइट में हुए विवाद से कपिल की गुडविल भी खराब हुई। ज्यादातर लोग जो कपिल के पक्ष में थे उन्हें एक बुरा शख्स समझने लगे। खबरें तो इस तरह की भी आईं कि गिरती टीआरपी के चलते शो किसी भी वक्त बंद हो सकता है। हालांकि डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो बंद करने की बात तो दूर मेकर्स इसके दूसरे सीजन की तैयारी में हैं। नए सीजन में कुछ परिवर्तन में भी किए जाएंगे। डीएनए को उनके एक सूत्र ने बताया- इस बार वाला फॉर्मेट अपना काम कर चुका है।अली असगर और चंदन प्रभाकर का शो से जाना और भारती और चंदन का वापसी करना एक अलग मामला है। हमें यह महसूस होता है कि शो के एक कायापलट की जरूरत है।
तो अब नई जानकारी के मुताबिक कपिल का शो एक ब्रेक लेगा और एक बार फिर से बिलकुल नए अंदाज में वापसी करेगा। कपिल शर्मा वर्तमान में शो और अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी दोनों के लिए शूट कर रहे हैं। यही वजह है हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि कपिल काफी डिप्रेशन में हैं और उनकी तबीयत खराब है। हालांकि बाद में शो की कॉमेडियन सुमोना ने यह पुष्टि की कपिल की तबीयत खराब जरूर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह डिप्रेशन में हैं। मालूम हो कि हाल ही में कपिल की तबीयत खराब होने के चलते शो के दो एपिसोड की शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी। इनमें से एक एपसोड वह था जिसमें खुद सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए आए हुए थे।
हाल ही में सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड गिन्नी चैत्रथ ने सुनील से शो में वापस आने का निवेदन किया था। गिन्नी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं। अपने छोटे भाई की बात मानो और द कपिल शर्मा शो में वापस आओ।