The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो पर बड़े बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते रहते हैं। इस दौरान कपिल शर्मा शो के एक सेगमेंट में स्टार्स से उनके बारे मे उड़ने वाली अफवाहों को क्लियर कराते हैं। ऐसे ही जब एक बार कपिल के शो पर अपनी आने वाली फिल्म पानीपत का प्रमोशन करने एक्टर संजय दत्त, एक्ट्रेस कृति सेनन और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर पहुंचे थे, तो कपिल ने इन सिलेब्स से उनके बारे मीडिया में फैलने वाली अफवाहों के बारे में पूछा।

कपिल ने आशुतोष गोवारिकर से पूछा, आपके बारे में ये अफवाह है कि आपने किसी फिल्म में कुछ एक्टर्स से भी महंगे घोड़े रखे थे, ये सच है या अफवाह है बताइये? इस पर पहले आशुतोष थोड़ा मुस्कुराए बाद में उन्होंने बताया कि ये अफवाह नहीं बिलकुल सच है। ये सुनकर पास में बैठी एक्ट्रेस कृति सेनन चौंक गई। इसके बाद आशुतोष ने फिल्म का नाम तो पूरी तरह क्लियर नहीं बताया लेकिन ‘पानीपत’ को लेकर कहा कि इस फिल्म में भी जो घोड़े हैं वो बहुत ही हाई ब्रीड के हैं इनका भी खर्चा कुछ एक्टर्स से ज्यादा होता है। इसके बाद कपिल हंसते हुए बोले इससे तो अच्छा हम घोडे़ ही होते।

कपिल ने इसके अलावा संजय दत्त से भी पूछा कि सर आपके बारे में कहा जाता है कि, आप अपनी गर्लफ्रेंड्स को कब्रिस्तान ले जाया करते थे। इस पर संजय दत्त ने कहा हां ये सच है मैं एक- दो गर्लफ्रेंड्स को लेकर कब्रिस्तान गया हूं। इस पर अर्चना पूरन सिंह ने उनसे तपाक से पूछ लिया, किस लिये ले जाया करते थे कब्रिस्तान, तब संजू ने जवाब दिया… मैं अपनी मां से मिलाने गर्लफ्रेंड्स को कब्रिस्तान ले जाया करता था। संजू का जवाब सुनकर सभी लोग उनके लिए ताली बजाते दिखे।

वहीं कपिल ने अपने मस्ती भरे अंदाज में संजय दत्त से पूछा कि सर आप अब्दाली के कस्ट्यूम में वॉशरूम जाने में कंफर्टेबिल रहते थे या जो आज जींस टी-शर्ट पहनें इसमें कंफर्टेबिल हैं। इस पर संजय दत्त और कृति सेनन दोनों ने जवाब दिया। एतिहासिक फिल्मों में कस्ट्यूम पहन कर वॉशरूम तो जाया ही नहीं जाता… इस लिए हम ‘पानीपत’ के सेट पर पानी कम पिया करते थे ताकि शूटिंग के दौरान हमें टॉयलेट ना जाना पड़े।