The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा वीकेंड पर अपने शो के जरिए लोगों को खूब हंसाते-गुदगुदाते नजर आते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में ना सिर्फ कपिल बल्कि वहां आए सेलिब्रिटीज भी अपने किस्से सुनाकर फैंस का खूब मनोरंजन करते दिखाई देते हैं। जल्द ही कपिल के शो में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बुक ‘अम्मा मियां’ का प्रमोशन करने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंचेंगी। इस दौरान ईशा से कपिल पूछते हैं कि ये बात सच है कि आपकी एक फ्रेंड की आवाज आपकी आवाज से काफी मिलती है और वो आपके ना होने पर आपके हसबैंड से बात कर लेती है। इसके जवाब में ईशा कहेंगी हां ये सच है।
दरअसल ईशा ने मजाकिया लहजे में बताया कि मैं फोन पर बात करने में एक दम अपनी मां की तरह हूं वो भी ज्यादा देर फोन से बात नहीं कर पाती और मैं भी नहीं कर पाती इसलिए जब मैं बात नहीं करती तो मेरी फ्रेंड भरत (ईशा के पति) से मेरी जगह बात कर लेती है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के हीमैन और अपने पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार मम्मां-पापा फोन पर बात कर रहे थे और अचानक से पापा को मम्मां के खर्राटो की आवाज़ आने लगी वो पापा से बात करते करते ही सो गईं।
ईशा की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा सहित शो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। इसके बाद हेमा मालिनी ने बताया कि एक बार मैं शूटिंग में काफी बिजी थी। लगातार शूट चल रहे थे और ऐसे में धरम जी का फोन आया तब मैं बात करते-करते सो गई थी। इस के बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि रोमांटिक बातें भी एक टाइम तक ही अच्छी लगती हैं।
वहीं इससे पहले कपिल ने हेमा मालिनी की चुटकी लेते हुए उनसे पूछा कि आपने धरम जी से शादी के बाद कभी परांठे नहीं खाए क्योंकि पंजाबी लोगों के यहां तो परांठे ही खाए जाते हैं। जिसके बाद हेमा ने कहा कि नहीं जब धरम जी हमारे साथ होते हैं तो इडली, सांभर ही खाना पसंद करते हैं। इस पर कपिल तपाक से बोल पड़े वो तो आपके प्यार में खा लेते होंगे वरना पंजाबी आदमी को ये सब कहां पसंद है।