The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट कर रही है। 1 अगस्त से द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट हो रहे हैं। इस बार कपिल शर्मा के शो में परमीत सेठी के अलावा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और प्रियंका शारदा गेस्ट बनकर शिरकत करेंगे।
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो में कपिल अपने चिर-परिचित अंदाज में कीकू शारदा और प्रियंका शारदा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल, प्रियंका से पूछते हैं क्या आपने लॉकडाउन के दौरान कीकू से घर का काम करवाया था? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका कहती हैं कि मैंने बहुत कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस दौरान हमारे बीच काफी झगड़े भी हुए थे।
प्रियंका अपनी बात खत्म करतीं कि इससे पहले कीकू बोल पड़ते हैं कि हमारे बीच झगड़े किस वजह से हुए यह मैं आप लोगों को बताता हूं। कीकू ने कहा, ‘ऐसा कौन करता है यह आप लोग मुझे बताएं। जब हमें खाने की टेबल सेट करनी होती थी तो उसपर प्लेट रखने के दौरान प्रियंका कहती थीं कि चारों प्लेट में रखे फूल एक ही दिशा में होने चाहिए। ग्लास सीधे रखे होने चाहिए। चम्मच भी सही जगह पर होने चाहिए। इस दौरान मुझपर काफी दबाव होता था।’ कीकू की बात सुनकर कपिल समेत सारे दर्शक हंस पड़ते हैं।
कपिल मस्ती भरे अंदाज में कीकू से पूछते हैं कि शादी के कितने टाइम बाद ऐसी परेशानी शुरू होती है यह मुझे बताएं। कपिल की बात सुनकर कीकू और प्रियंका दोनों लोग हंस पड़ते हैं। बता दें कि इससे पहले कपिल के शो में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद भी पहुंचे थे। सोनू के साथ कपिल शर्मा के सेट पर खूब मस्ती का माहौल छाया रहा था।
वहीं पिछले एपिसोड में सोनू सूद एक वीडियो देखकर भावुक हो जाते हैं। दरअसल कपिल, सोनू सूद को एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें प्रवासी मजदूर सोनू सूद को घर पहुंचाने के लिए शुक्रिया करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सोनू सूद अपनी भावनाओं को रोक नही पाते और उनकी आंखें छलक जाती हैं।