Comedian Kiku Sharda: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बच्चा यादव जैसे चहेते किरदार करने वाले मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा बुरी तरह फंस गए हैं। बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन कुलकर्णी ने शारदा सहित छह लोगों पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धोखाधड़ी में शामिल सभी 6 लोग मुंबई फेस्ट नाम के एक चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। नितिन ने इनके ऊपर 50.70 लाख रुपए की चीटिंग का आरोप है। इन खबरों के बाद कीकू शारदा ने सारे आरोपों को खारिज किया है। वहीं कीकू ने कहा कि वह चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े नहीं हैं। आरोपों पर कीकू ने कहा, “मैंने बाकी सेलिब्रिटीज की तरह ईवेंट अटेंड किया था। मैं मुंबई फेस्ट का मेंबर नहीं हूं। हालांकि मेरे पापा सेक्रेटरी थे। बिना किसी कारण के मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है।”

बता दें ट्रस्ट को नागरिकों के कल्याण के साथ-साथ कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गठित किया गया था। वहीं अंबोली पुलिस के मुताबिक कुलकर्णी को बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में पिछले साल जनवरी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्सव के सेट को डिजाइन करने का काम दिया गया था।

कुलकर्णी ने एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि ट्रस्ट और उनके बीच एक समझौता किया गया था, लेकिन उन्हें दस्तावेज की एक प्रति नहीं दी गई थी। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि जितनी रकम देने का वादा किया गया था उसका भुगतान नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने उनसे 50.70 लाख रुपए नहीं दिए गए और जो चेक मिला था वह बाउंस हो गया था। पुलिस के मुताबिक वह दोनों पक्षों द्वारा किए गए दावों की जांच कर रही है।