The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसकी बदौलत शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को हंसाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है। यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कि सभी हस्तियां कपिल के शो में प्रमोशन के लिए आते हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने ‘जवानी जानेमन’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।
कपिल सैफ अली खान से पूछते हैं कि क्या आप भी तब्बू जी की तरह हर वक्त अपना फोन साइलेंट पर रखते हैं। जिसका जवाब देते हुए सैफ कहते हैं कि हां ऐसा कम ही होता होगा जब मैं अपना फोन साइलेंट पर न रखूं। कपिल कहते हैं ये सही भी है वरना न जाने कौन-कौन से अजीब फोन आते होंगे। जिसपर सैफ कहते हैं कि अजीब के अलावा कभी-कभी डरावने फोन भी आते हैं जैसे ‘अंडरवर्ल्ड’ के फोन। सैफ की बात सुनकर साथ में ही बैठे चंकी पांडे उनकी बातों पर सहमति जताते हैं और कहते हैं कि कई बार उन्हें भी ऐसे कॉल आ चुके हैं।
वहीं कपिल, सैफ अली खान से मस्ती करते हुए पूछते हैं कि करीना आपको क्या कहकर बुलाती हैं। कपिल का सवाल सुनकर सैफ कहते हैं, ‘तुम शादीशुदा हो न? मैं ये सवाल तुमसे इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि पिछली बार जब मेरी वाइफ करीना आई थी तब तुम काफी फैल गए थे।’ सैफ की बात सुन कपिल समेत वहां पर मौजूद सभी दर्शक जोर जोर से हंसने लगते हैं।
हालांकि कपिल यहां पर भी अपनी हाजिर जवाबी से सैफ अली खान को चारों खाने चित कर देते हैं। कपिल सैफ से हाथ जोड़कर कहते हैं, ‘सर् आपकी क्या यहां पर किसी की भी वाइफ आए मैं फैल ही जाता हूँ।’ कपिल ने चंकी पांडे की भी जमकर क्लास लगाई।
कपिल ने चंकी पांडे से मस्ती करते हुए पूछा कि सर् किस्मत हो तो आप जैसी हो। आप फ़िल्म में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसस के साथ काम करते हैं। आपको पता है कि आपकी ये कामयाबी देखकर बैंक आपको बिना किसी गारंटी के लोन दे सकता है। कपिल कहते हैं ये तो छोड़िए यहां तक कि केवल आपके नाम पर अर्चना जी बैंक से लोन ले लेती हैं।