The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। सेलेब्स भी कपिल के शो को काफी पसंद करते हैं और शो के दौरान जमकर मस्ती करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कपिल के शो पर ‘आशिकी’ फिल्म के 30 साल पूरा होने के मौके पर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने शिरकत की थी। शो के दौरान दोनों कलाकारों ने जमकर मस्ती की और फिल्म से जुड़े कई यादगार किस्से शेयर किए।

राहुल रॉय ने बताया, ‘कुछ लोगों को इस बारे में पता नही है जब हमारी फिल्म आशिकी थिएटर में हाउसफुल चल रही थी उस दौरान मुझे फिल्म के लिए एक भी ऑफर नही आया था। जब 6 महीने तक मुझे कोई ऑफर नही आया तो फिर मैंने भट्ट साहब से बोला सर हमारी फिल्म तो काफी चल रही और पैसे भी कमा रही है इसके बावजूद कोई मुझे फिल्म क्यों नही ऑफर कर रहा है। इसका जवाब देते हुए भट्ट साहब ने मुझसे कहा मेकर्स ने अब तक जितनी भी कहानी लिखी होगी वो नॉर्मल एक्टर के लिए लिखी होगी अब तेरे लिए उन्हें कुछ अलग लिखना पड़ेगा।’

राहुल रॉय ने आगे बताया, ‘मैंने भट्ट साहब से कहा कम से कम आप तो कोई फिल्म स्टार्ट कर दो आपको तो पता है कि आशिकी हिट गई है। इसके बाद लगभग 11 दिन बाद मैंने 49 फिल्मों को साइन किया और लगातार काम करने लगा उन दिनों में केवल अपने काम पर फोकस करता था।’ एक्टर की बात सुनकर कपिल समेत शो की जज अर्चना काफी खुश होती हैं और ताली बजाकर एक्टर का अभिवादन करती हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड की शूटिंग नही हो पा रही है। हालांकि अब सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा।

मेकर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी सुनिश्चित हो इसके अलावा सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।