The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। सेलेब्स भी कपिल के शो को काफी पसंद करते हैं और शो के दौरान जमकर मस्ती करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कपिल के शो पर मनोज बाजपेयी ने शिरकत की। कपिल मनोज से कहते हैं कि, ‘सर आपने कितने कलाकारों के साथ काम किया है सबमें कुछ ने कुछ शैतानी होती है। जैसे हमारे अमिताभ बच्चन साहब अगर उनको आप एक बार छेड़ दो तो फिर उनके अंदर बचपना बहुत है वो शरारत बहुत करते हैं। तो आप हमें बच्चन साहब की कोई ऐसी शरारत बताएं जो हमें पता नही है।’
कपिल की बात सुनकर मनोज बाजपेयी कहते हैं, ‘ अमिताभ सर के साथ जब मैं एक फिल्म शूट कर रहा था तो उस वक्त मेरे साथ काफी मजेदार बात घटी। दरअसल मुझे ऊंचाई से बहुत डर लगता है इस वजह से जैसे ही हम कभी टेक ऑफ कर रहे होते हैं फ्लाइट से तो मेरी हालत खराब हो जाती है। फिल्म में एक सीन था जब 100 फीट की ऊंचाई से मुझे और बच्चन सर को छलांग लगानी थी।’
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘शूटिंग करने के लिए हम लोग नासिक गए थे। शुरुआत में तो मैंने निर्देशक से पूछा कि क्या ये सीन किसी तरह से छोड़ा जा सकता है। एक्शन डायरेक्टर ने मुझे काफी मोटिवेट किया और कहा कि तुम्हारे साथ बच्चन साहब जाएंगे कुछ नही होगा तुम बस रिलेक्स रहो।
जब हम वो सीन शूट कर रहे थे तब बच्चन साहब शुरुआत में मेरा हाथ पकड़कर मुझे काफी मोटिवेट कर रहे थे लेकिन जब हम 80 फीट की ऊंचाई पर गए तो बच्चन सर ने मस्ती करते हुए मुझसे बोला कि मनोज अगर मुझे कुछ हो जाए तो जया को बोल देना…। मैंने उनकी बात को बीच मैं काटते हुए कहा कि सर मैं पहले से डरा हुआ हूं जिसपर उन्होंने कहा यार तुम बस मेरे घर पर खबर कर देना।
मनोज बाजपेयी की बात सुनकर कपिल शर्मा समेत सभी दर्शक खूब हंसते हैं। बता दें कि फिलहाल द कपिल शर्मा शो की शूटिंग बंद है और पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा।