The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शिरकत की। इस दौरान मनोज बाजपेयी ने शूल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘उस वक़्त में शहर के स्टेशन के पास रवीना टंडन के साथ शूटिंग कर रहा था । मैं जहां पर ठहरा हुआ था वहां पर मेरे सारे दोस्त आए और मुझसे कहा कि उन्हें रवीना से मिलना है। मैंने ये कहकर उन्हें टालने की कोशिश की कि वहां पर बहुत भीड़ होती है और सिक्योरिटी का भी काफी इशू रहता है इसलिए शूटिंग के दौरान रवीना से मिल पाना संभव नही है।’

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मैंने उस वक़्त अपने दोस्तों और परिवार वालों को शूटिंग पर आने से मना किया था। मुझे डर था कि वहां कहीं सिक्योरिटी वाले किसी के साथ बदसलूकी न कर दें। मैं सारा टाइम शूटिंग में व्यस्त रहूंगा और उनका ख्याल नही रख पाऊंगा। ऐसे में अगर मेरे दोस्तों और परिवार वालों के साथ कुछ गलत होता तो बाद में मुझे इसका अफसोस होता। हालांकि शूटिंग के दौरान मैंने अपने पिताजी को भीड़ में देखा और चकित रह गया। मैंने उनसे पूछा बाबूजी आप यहां कैसे?आप जाइये तकलीफ होगी आपको। जिसपर मेरे पिताजी ने मुझसे कहा तुम अपना काम करो मैं ठीक हूं। क्या मैं तुम्हें डिस्टर्ब कर रहा हूं?’

मनोज बाजपेयी द्वारा शेयर किया गया ये दिलचस्प किस्सा सुनकर कपिल शर्मा समेत सभी दर्शक हंस पड़ते हैं। वहीं मनोज बाजपेयी ने शो के दौरान खुलकर मस्ती की और दर्शकों को जमकर हंसाया। बता दें कि कपिल शर्मा शो टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी फैंस को काफी एंटरटेन करती है यही वजह है कि शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स प्रमोशन के लिए आते हैं।

फिलहाल द कपिल शर्मा शो की शूटिंग लॉकडाउन के चलते रोक दी गई है। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के कारण परेशानी झेल रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त भारत में जहां 81 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।