The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शो शुरू हो चुका है। द कपिल शर्मा शो में इस बार अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए एक्टर जिम्मी शेरगिल ने शिरकत की और कपिल और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती की।

शो के दौरान जिम्मी शेरगिल ने अपने करियर को लेकर काफी बातचीत की और बताया कि उन्हें फिल्म माचिस के बाद इतनी फिल्में क्यों नहीं मिली थीं। जिम्मी ने कहा, ‘फिल्म माचिस के बाद, लोगों ने मुझे हमेशा एक ही रफ लुक में देखने का मन बना लिया था। लोग मुझे अपने क्लीन शेव लुक और छोटे बाल में पसंद नहीं करते थे और कुछ ने तो यह भी कह दिया कि मैं बहुत मासूम लगता हूं। जिसके चलते मुझे फिल्म माचिस के बाद लंबे समय तक घर पर बैठना पड़ा था।’

वहीं शो के दौरान कपिल जिम्मी से उनके फिल्म जर्नी के बारे में सवाल पूछते हुए कहते हैं कि उन्हें एक्टिंग में आने के लिए किसने प्रेरित किया? कपिल का सवाल सुनकर जिम्मी शेरगिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वो पहले क्राफ्ट को लेकर पेशनेट थे और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का गाना उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट बन गया। जिम्मी ने कहा कि गाने ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ ने उन्हें बुलाया और उसके बाद वो फिल्म जगत में आ गए थे।

बता दें कि ज़ी-5 की वेब सीरीज़ ‘रंगबाज़ फिर से’ में अपने अभिनय के दम पर सभी को इम्प्रेस करने वाले जिम्मी शेरगिल नई वेब सीरीज़ लेकर आ रहे हैं। सोनी लिव की वेब सीरीज़ ‘योर ऑनर’ में जिम्मी शेरगिल जज की भूमिका में नज़र आएंगे। यह वेब सीरीज़ इजराइली वेब सीरीड़ Kvodo से प्रभावित है। इसकी कहानी है कि एक वकील जिसका बेटा एक हिट एंड रन के मामले में दोषी होता है, तभी वह हाईकोर्ट का जज बना दिया जाता है।