The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसकी बदौलत शो लगातार टीआरपी चार्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहा है। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को हंसाने में कोई कोर कसर नही छोड़ती है। यही वजह है कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कि सभी हस्तियां कपिल के शो में नजर आती है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी के साथ
कपिल के शो पर पहुंचे और जमकर मस्ती की।

इस दौरान कपिल गोविंदा से सवाल पूछते हुए कहते हैं, ‘फिल्मों में आने से पहले जब आपका स्ट्रगल का दौर चल रहा था तब आप सरोज खान जी से डांस सीखते थे इसके अलावा भी आप एक्टिंग और एक्शन भी अलग-अलग लोगों से सीखते थे। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा कहते हैं कि उन्होंने आपसे कभी पैसे नही लिए?’ जिसका जवाब देते हुए गोविंदा कहते हैं कि ये बिल्कुल सच है कि उस दौरान लोगों ने मुझसे पैसे नही लिए थे। जिसपर कपिल उनसे कहते हैं कि फिर जब आप सुपरस्टार बन गए तो कभी इन लोगों का फोन आया कि अब तो आप सुपरस्टार हैं तो थोड़ा कुछ मदद कर दें।

कपिल का सवाल सुनकर गोविंदा मुस्कुराते हुए कहते हैं कि, ‘जिन लोगों ने मुझे सीखाया और बनाया है उनका मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। जब मेरे पास जेब में पैसे नही हुआ करते थे तब मैं अक्सर पैदल 18-20 किलोमीटर जाया करता था रिक्शा तक नही लेता था। क्योंकि जिस वक्त पैसे नही होते हैं उस वक्त ही उसका मोल होता है। उस दौरान जब मुझे ऐसे लोग मिले जिन्होंने मुझसे पैसे नही लिए तो फिर मैंने सोचा कि जब भगवान की कृपा होगी तो फिर मैं इनकी मदद जरूर करुंगा और वैसा ही हुआ और बाद में मैंने उनकी मदद की।’

फिलहाल द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रुकी हुई है लेकिन सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा।

इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।