The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार काफी दिलचस्प और अनूठे हैं। कपिल और उनकी पूरी टीम शो में आए सेलेब्स को जमकर हंसाती है। इस बार कपिल के शो पर बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana) अपनी पत्नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) संग नजर आने वाले हैं।
शो के दौरान आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की लवस्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘फिल्ममेकर रवि राय मेरे और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे। मैंने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। जिसके बाद मैंने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें मैंने उन्हें दशहरा की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर हमारे लव स्टोरी की शुरुआत हो गई।’
आशुतोष ने कहा, ‘जब मुझे रेणुका जी का नंबर मिला तो मैंने रात को 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, ‘थैंक यू रेणुका जी, आपने मुझे अपना नंबर दिया। ऐसे तीन महीने हम फोन पर बातचीत करते रहे। मुझे कविताएं पसंद थीं, और रेणुका को गद्य बहुत पसंद था। मैंने यह सोचकर रेणुका के लिए एक कविता लिखी कि यदि रेणुका इसमें दिलचस्पी रखती होंगी तो जवाब जरूर देंगी और यदि नहीं तो इसमें रिजेक्शन का कोई सवाल नहीं उठता है।’
आशुतोष ने आगे बताया, ‘जब मैंने रेणुका के लिए कविता पढ़कर सुनाई, तो रेणुका ने यह कहकर जवाब दिया कि वह मुझसे प्यार करती हैं। इस पर मैंने उनसे कहा, ‘आप लौटकर आइए, फिर इस विषय पर और बात करते हैं। सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ रेणुका पिछले कई वर्षों से खुशी-खुशी मेरे साथ शादीशुदा जिंदगी गुजार रही हैं। वहीं रेणुका ने भी आशुतोष को लेकर कई दिलचस्प किस्से शेयर किए थे। शो के दौरान रेणुका ने बताया कि हमारे घर में एक कमरा आशुतोष का है। आशुतोष उस कमरे मेें ही सोचते और लिखते हैं। मेरे बच्चों ने उस कमरे को आश्रम नाम दिया हुआ है।