The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो का 23 फरवरी का एपिसोड देखने में दर्शकों को काफी मजा आया। दरअसल, शो में नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी के नेता और भोजपुरी फिल्म एक्टर मनोज तिवारी आमने सामने नजर आए। इस एपिसोड में मेहमान के तौर पर और भी सितारे आए हुए थे। शो में सुनील शेट्टी, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सोहेल खान जैसे सितारे क्रिकेट लीग को प्रमोट करने आए थे। सभी सितारों ने कपिल के शो में काफी मस्ती की।

वहीं इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि मस्ती मजाक में मनोज तिवारी ने कॉग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कस दिया। लेकिन नवजोत सिंह कहां किसी की सुनकर चुप रहने वालों में से थे। ऐसे में सिद्धू ने भी उसी वक्त बीजेपी नेता नवजोत को करारा जवाब दे डाला। दरअसल, कपिल के शो के फेमस कैरेक्टर ‘बच्चा यादव’ ने सितारों के बीच मंच पर एंट्री मारी। ऐसे में बच्चा यादव अपने साथ अपने फेमस जोक्स भी साथ लाए।

बच्चा यादव ने अपनी पोठली में से एक जोक निकाला और क्रैक करते हुए कहा- यहां नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज तिवारी में एक समानता है। ये दोनों एक साथ चार काम पकड़े हुए हैं। ऐसे में कपिल ने बच्चा यादव से पूछा कौनसे काम? बच्चा ने कहा- मनोज एक्टर हैं, सिंगर हैं, नेता हैं। तभी कपिल ने कहा ये तो तीन ही काम हैं। इसपर बच्चा कहता है , ‘नेता लोग हैं, तीन का चार तो बनाना ही पड़ता है।’ इसपर मनोज तिवारी कह पड़ते हैं कि यह सब कुछ साल 2014 तक चलता था। यह सुनते ही सब हंस पड़ते हैं। वहीं सुनील शेट्टी नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ इशारा करते हैं। तभी नवजोत सिंह सिद्धू जोर से कह उठते हैं- ‘जो कुछ भी गड़बड़ है वह 2019 के बाद सही हो जाएगी।’

बता दें, कपिल के इस एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू नजर आए। लेकिन आज यानी 24 फरवरी के एपिसोड में नवजोत की जगह अर्चना पूरण सिंह सिद्धू की गद्दी पर बैठी दिखाई देंगी। पुलवामा हमले पर नवजोत के विवादित बयान के चलते शो के फैन्स ने कपिल से मांग की थी कि नवजोत को इस शो से हटाया जाए।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)