कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘भूत’ (Bhoot) के प्रोमोशन वाले एपिसोड का Uncensored वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में भूत के एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विकी से कपिल शर्मा सवाल पूछते हैं कि ‘बचपन में हर किसी के सिर पर भूत सवार होता है कि मुझे ये बनना है,आपके उपर किस चीज का भूत सवार था?’ कपिल शर्मा के सवाल के जवाब में विकी कहते हैं, ‘बचपन में उन्हें क्रिकेट का भूत सवार था। और इस कारण वे तैराकी भी नहीं सीख पाए क्योंकि दोनों की टाइमिंग एक ही थी।’
इसके बाद कपिल शर्मा एक हॉरर किस्सा सुनाते हैं। ऑडियंस भी जीवन में ऐसी घटित घटनाओं का जिक्र करते हैं। वहीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी 25 साल पहले अपने एक शो का जिक्र करते हुए कहती हैं कि टेलीविजन पर हॉरर शो उन्होंने ही शुरू किया था। कपिल शर्मा भी चौंकते हुए कहते हैं हां, मैंने देखी थी आपकी फोटो। इसके बाद शो पर अर्चना के हॉरर शो उस किरदार की फोटो दिखाई जाती है जिसमें एक तस्तरी में उनका सिर कटा रखा होता है। जो बिल्कुल डरावना लगता है। अर्चना कहती हैं कि ‘ये 25 साल पुरानी फोटो है। तब मैं ऐसी दिखती थी।’
आगे अर्चना पूरन सिंह शो को लेकर लोगों के रिएक्शन का जिक्र करती हैं। वह कहती हैं, ‘कई फैंस लिखते हैं कि मैम आपने हमारा बचपन बिल्कुल खराब कर दिया। हम डर डर कर सोते थे।’ अर्चना पूरन सिंह की हॉरर तस्वीर देख कपिल शर्मा एक बार फिर उनकी खिंचाई कर देते हैं। कपिल कहते हैं, लेकिन आप एक दम नेचुरल लग रही हैं इसमें। कपिल के मुंह से ऐसी बातें सुनने की आदी हो चुकी अर्चना भी कहती हैं, बिना मेकअप के मैं ऐसी ही लगती हूं। देखें वीडियो-
बता दें अर्चना पूरन सिंह 90 के दशक में जी टीवी पर हॉरर शो लेकर आती थीं जिसमें वह भूत का किरदार निभाती थीं। तब यह शो इतना लोकप्रिया हुआ था कि लगातार 9 सालों तक इसको लोगों का प्यार मिलता रहा। खैर इस Uncensored वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 1 दिन में ही इसे 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।