The Kapil Sharma Show: एक वक्त था जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ठहाके और शेरो-शायरी सुनाई पड़ते थे। लेकिन बाद में हालत बदले और जज की कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) से रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि सिद्धू की जगह लेना अर्चना पूरण सिंह के लिए आसान नही रहा और उनपर हमेशा इस बात को लेकर आरोप लगते रहे कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है।
अर्चना पूरण सिंह से अक्सर सिद्धू की जगह लेने को लेकर सवाल किए जाते रहे हैं। ज्यादातर मौकों पर तो अर्चना इन सवालों का जवाब मजाकिया अंदाज में देती आई हैं लेकिन अब जाकर उन्होंने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। ‘टेली चक्कर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान अर्चना पूरण सिंह ने कहा, ‘वो इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि सिद्धू के बहुत से फैन्स हैं, लेकिन इस बात से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। यह नौकरी है और उन्होंने किसी की कुर्सी पर कब्जा नहीं किया है।’
अर्चना पूरण सिंह ने आगे कहा, ‘शो में कपिल बार-बार मुझसे ये कहते हैं कि आपने सिद्धू की कुर्सी ले ली। अगर कपिल सीरियस होते तो क्या वह उनकी बातों पर हंसतीं? अर्चना ने आगे कहा कि अगर कपिल इस बात को लेकर सीरियस होते तो वो कभी भी सिद्धू और कुर्सी को लेकर जोक नहीं बनाते।’
बता दें कि साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलावामा अटैक पर टिप्पणी की थी। नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी से बहुत से लोगों को बुरा लगा जिसके चलते उन्होंने सिद्धू को जमकर ट्रोल करने के साथ ही चैनल से उन्हें निकालने की गुजारिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार उसी को देखते हुए चैनल द्वारा ये फैसला किया गया कि सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटाकर अर्चना पूरण सिंह को शो में बतौर जज लाया जाएगा। इससे पहले कपिल शर्मा शो से सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कपिल शर्मा संग तनाव के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया था।