The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से शो शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाले एपिसोड के लिए कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) से संपर्क किया था। हालांकि अली ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा और अली के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। ऐसे में कपिल ने अली को शो में वापसी करने के लिए ऑफर दिया था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान अली को ‘अकबर का बल बीरबल’ ऑफर हुआ था और उन्होंने उसके लिए तुरंत हां कर दी थी। इसी दौरान जब कपिल की तरफ से उन्हें शो के लिए ऑफर आया तो मना करने के अलावा उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। इसके अलावा अली अब महिला के किरदार में किसी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि स्कूल में उनके बच्चों का इसपर मजाक बनाया जाता है।

बड़े पर्दे पर नजर आएंगे अली असगर: कपिल शर्मा ने अली को उनके नए शो के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अली शो में ‘दादी’ का किरदार निभाया करते थे। ‘अकबर का बल बीरबल’ के अलावा अली जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अली सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ में अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। राधे फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। बता दें कि बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान, द कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस भी करते हैं।

सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद अली असगर ने किया था शो से किनारा: सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद अली असगर ने भी कपिल के शो से किनारा करने का फैसला किया था। तकरीबन तीन साल पहले मार्च 2017  में कपिल का शो काफी विवादों में घिरा रहा था जिसके बाद कपिल की टीम से काफी लोगों ने शो को छोड़ने का फैसला किया था वहीं शो भी कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि अब सभी कलाकारों के बीच मनमुटाव दूर हो चुके हैं।