The Kapil Sharma Show:कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहा। पुलवामा हमले के बाद शो में दिखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान के चलते उन्हें शो से हटाने की मांग की जाने लगी थी। इसके बाद अब सिद्धू को हटा दिया गया है। वहीं शो में अब सिद्धू की गद्दी पर अर्चना पूरण सिंह बैठी नजर आ रही हैं। ऐसे में इस हफ्ते कपिल के शो में फिल्म ‘सोन चिड़िया’ की स्टारकास्ट आई हुई है।

शो के अपकमिंग एपिसोड में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी नजर आएंगे। ऐसे में कपिल ने शो के बीच में सुशांत से एक सवाल पूछा। एक्टर फिल्मों से पहले टीवी की दुनिया में भी काफी काम कर चुके हैं ऐसे में कपिल ने सुशांत से सवाल किया कि उन्हें टीवी या फिर फिल्मों में किसमें ज्यादा पैसा मिलता है? कपिल ने कहा, ‘सुशां टीवी में ज्यादा पैसा है कि फिल्मों में…?’ ऐसे में थोड़ा रूक कर सुशांत कहते हैं, ‘टीवी में..।’ देखें वीडियो:-

ऐसे में कपिल बोल पड़ते हैं-‘जो मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है कि अगर डूबने पे आए तो डूबता भी बहुत है।’ कपिल की ये बात सुन कर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। बता दें, कपिल शर्मा अब तक कई फिल्मों में बतौर मेन एक्टर काम कर चुके हैं। फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ को कपिल शर्मा ने ही प्रोड्यूस किया था।

दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई थीं। इन फिल्मों के असफल होने के बाद कपिल को काफी तगड़ा झटका लगा था। काफी लॉस होने के बाद कपिल टीवी से भी काफी वक्त तक दूर रहे। अब जाकर कपिल ने दोबारा अपने शो से वापसी की है। इस बार कपिल के शो में भूमि पेडनेकर भी आईं। शो में कपिल ने भूमि से भी काफी बातचीत की। इस दौरान कपिल ने भूमि की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का भी खूब मजाक उड़ाया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)