टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में रविवार को अपनी शॉर्ट फिल्म देवी का प्रमोशन करने काजोल पहुंचेंगी इस दौरान उनके साथ उनकी फिल्म की बाकी एक्ट्रेसिस भी मौजूद रहेंगी। शो में सेलिब्रिटीज के साथ कपिल शर्मा का हंसी-मजाक तो जारी रहता ही है। लेकिन बाकी कलाकार भी अपने दमदार जोक्स से शो में आए सेलिब्रिटीज को खूब हंसाते गुदगुदाते हैं। ऐसे ही काजोल की फिल्म की टीम के सामने शो में अच्छा यादव अपने जोक्स से सबको खूब हंसाते दिखेंगे। अच्छा यादव श्रुति हासन से कहते हैं कि मैं आपका मोटा फैन हूं और आपको एक सलाह देना चाहता हूं, कि अगर टाइम पास बॉयफ्रेंड चाहिए तो मुझे रख सकती हैं।

उनकी इस बात को सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगी और श्रुति हासन ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अकेले मरना पसंद करूंगी आपको बॉयफ्रेंड बनाने से अच्छा इस पर कपिल शर्मा भी अच्छा यादव की टांग खींचते हुए कहेंगे कि जब तुझे कुछ पता नहीं तो क्यों फालतू बकवास करता है। इस पर अच्छा यादव अपना एक और जोक सुनाते हुए कहेंगे कि मैं बॉलीवुड में कभी भी एंट्री ले सकता हूं लेकिन जानबूझकर नहीं ले रहा हूं। क्योंकि मैं सिगरेट नहीं पीता, इस पर कपिल उनसे पूछते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री का सिगरेट से क्या मतलब तब अच्छा कहेंगे की बॉलीवुड में फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ता है इसलिए।

उनके इन पंचेज से शो में समाह बंध गया और सभी हंस-हंस कर लोट पोट हो गए। वहीं कपिल शर्मा भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाले थे। जैसे ही कपिल शर्मा के शो में देवी की टीम पहुंची तो इतनी सारी एक्ट्रेसिस को एक साथ देख कर कपिल ने अपने अंदाज में कहा कि इतनी सारी महिलाएं सिर्फ गोलगप्पे के ठेले पर एक साथ दिख सकती हैं। इसके बाद उन्होंने काजोल से कहा कि आप लोग फिल्म की शूटिंग करने के लिए इकट्ठा होते थे या दंबोला खेलने के लिए मिलते थे।

बता दें कपिल शर्मा का शो टीआरपी की रेस में काफी अच्छा चल रहा है। शो में कपिल और उनकी टीम अपनी हाजिर जवाबी से फैंस को और वहां आने वाले सेलिब्रिटीज को जमकर हंसाने का काम करती है।