The Kapil Sharma Show 8 March Episode Update: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी शॉर्ट फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान उनके साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रही। इन सबके बीच होली के जश्न के इस माहौल में अमिताभ बच्चन बनकर कृष्णा अभिषेक और शाहरुख खान बन कर चंदन प्रभाकर सबको खूब हंसाते नजर आए। ये दोनों ही मोहबत्तें के अमिताभ और शाहरुख के कैरेक्टर में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने जोक्स से शो में आए गेस्ट को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया।

वहीं इससे पहले अच्छा यादव श्रुति हासन से कहते हैं कि मैं आपका मोटा फैन हूं और आपको एक सलाह देना चाहता हूं, कि अगर टाइम पास बॉयफ्रेंड चाहिए तो मुझे रख सकती हैं। उनकी इस बात को सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगी और श्रुति हासन ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अकेले मरना पसंद करूंगी आपको बॉयफ्रेंड बनाने से अच्छा इस पर कपिल शर्मा भी अच्छा यादव की टांग खींचते हुए कहेंगे कि जब तुझे कुछ पता नहीं तो क्यों फालतू बकवास करता है।

Live Blog

22:43 (IST)08 Mar 2020
अमिताभ बच्चन बनकर आए कृष्णा अभिषेक

अमिताभ बच्चन बनकर कृष्णा अभिषेक और शाहरुख खान बन कर चंदन प्रभाकर आ चुके हैं। दोनों लोग सबको खूब हंसाते नजर आ रहे हैं। ये दोनों ही मोहबत्तें के अमिताभ और शाहरुख के कैरेक्टर में दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जोक्स से शो में आए गेस्ट को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दिया।

22:27 (IST)08 Mar 2020
अच्छा यादव ने दी श्रुति को सलाह

अच्छा यादव श्रुति हासन से कहते हैं कि मैं आपका मोटा फैन हूं और आपको एक सलाह देना चाहता हूं, कि अगर टाइम पास बॉयफ्रेंड चाहिए तो मुझे रख सकती हैं। उनकी इस बात को सुनकर अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगी और श्रुति हासन ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अकेले मरना पसंद करूंगी आपको बॉयफ्रेंड बनाने से अच्छा इस पर कपिल शर्मा भी अच्छा यादव की टांग खींचते हुए कहेंगे कि जब तुझे कुछ पता नहीं तो क्यों फालतू बकवास करता है।

22:08 (IST)08 Mar 2020
यशस्वनी नाम लेने में होती है दिक्कत

कपिल शर्मा देवी फिल्म को प्रमोट करने आईं एक्ट्रेस यशस्वनी से मजे लेते हुए कहती हैं कि आपका नाम तो इतना मुश्किल है कि उसको लेने में ही पूरा मुंह साफ हो जाए।  जिसपर यशस्वनी कहती हैं कि शायद यही सोचकर मेरी मां ने मेरा नाम इतना मुश्किल रखा है।

21:54 (IST)08 Mar 2020
कृष्णा ने लिए अर्चना से मजे

कृष्णा अर्चना का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि अर्चना ने हरिद्वार में समाधि ले चुकी हैं लेकिन जब इन्हें पता चला कि सिद्धू शो में नही हैं तो फिर वो पैदल वहां से यहां तक आईं हैं।

21:52 (IST)08 Mar 2020
काजोल ने रखी डिमांड

काजोल ने सपना से गुजारिश करते हुए कहा कि उनको सपना के साथ एक फोटो चाहिए। जिसपर सपना कहती हैं कि मैं देवी नहीं देवा हूं।

21:50 (IST)08 Mar 2020
कृष्णा ने की शो में एन्ट्री

कृष्णा सपना बनकर शो में एन्ट्री कर चुके हैं। सपना को देखकर काजोल समेत पूरी स्टार कास्ट की हंसी छूट जाती है।  कृष्णा कपिल से कहते हैं कि शुक्र करो कि इन्होंने शॉर्ट फिल्म बनाई है क्योंकि जब शार्ट फिल्म में इतनी सारी देवियां हैं तो अगर पूरी फिल्म होती तो पूरा बॉलीवुड आज यहां होता।

21:47 (IST)08 Mar 2020
कपिल ने पूछा सवाल

कपिल ने फिल्म के मेकर्स से सवाल पूछा कि आपने ये फिल्म क्यों बनाई। जिसका जबाब देते हुए मेकर्स कहते हैं कि ये फिल्म हमने बहुत सोच समझ कर बनाई है क्योंकि ये फिल्म एक खास संदेश देती है। और इस फिल्म के लिए अगर हमारे पास ये देवियां नहीं होती तो फिर ये बनना संभव नहीं था।

21:40 (IST)08 Mar 2020
शुरू हुआ द कपिल शर्मा शो

आज महिला दिवस के मौके पर शो में शिरकत करेंगी काजोल देवगन जो अपनी शार्ट फिल्म देवी को प्रमोट करते हुए नजर आएंगी। इस दौरान काजोल के साथ देवी टीम की पूरी स्टारकास्ट नजर आएगी।

21:30 (IST)08 Mar 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी का उड़ा मजाक

एक्ट्रेस 'यशस्विनी' का नाम लेने की जगह उनका नाम कृष्णा 'रीटा' लेते हैं, जिस पर कपिल उन्हें टोकते हैं। इसके बाद कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी उच्चारण का मजाक उड़ाते नजर आते हैं।