The Kapil Sharma Show 4 August Preview: इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी क्लासिक एपिसोड लेकर आने वाला है। शो में जहां हंसी के धुन सजेंगे वहीं क्लासिक के रंग भी घुलेंगे। ‘द कपिल शर्मा’ के मंच पर आज मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमज़द अली खान (Ustad Amjad Ali Khan) बतौर मेहमान शिरकत करने वाले है। वहीं उनके साथ उनके दोनों बेटे अमज़द अली खान और अमान अली खान भी पिता के साथ शो में शामिल होंगे। सोनी टीवी ने अपने तमाम सोशल अकाउंट्स पर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान बच्चा यादव अपने जोक्स से उस्ताद फैमिली को काफी एंटरटेन करते हैं। चैनल ने इस बाबत एक कई टीजर भी जारी किए हैं जिसमें एक में लिखा है- बच्चा एंड उस्ताद। इसके साथ ही एक पोस्ट में लिखा है- जब बच्चा यादव अपने जोक्स का पिटारा उस्ताद के सामने खोलेगा तो हंसी में भी सुर बहेंगे। कपिल भी इस दौरान उस्ताद फैमिल से कई ऐसे सवाल पूछते हैं कि हंसी की
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मजाकिया अंदाज में अमजद अली को छेड़ते हुए कहते हैं कि खान साहब इतने सुलझे हुए हैं कि सुबह नाश्ते में थोड़ा ओट्स, थोड़ा सा व्हाइट एग आमलेट साथ में दो चम्मच तहजीब डालते होंगे। कपिल के इस बात पर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगते हैं। इसके साथ ही अयान अली से कपिल पूछते हैं कि आप में से बड़ा कौन है, इस सवाल का जवाब देते हुए अयान कहते हैं कि अमान भाई हमसे बड़े हैं। कपिल शर्मा तुरंत कहते हैं कि शादी पहले आपने की। क्या आपका रियाज पूरा हो गया था..? बीच में बच्चा यादव की एंट्री होती है और फिर अपने जोक्स से उत्साद फैमिली को काफी हंसाता है। इस एपिसोड मे दर्शकों को एक बार फिर कपिल शर्मा अपने नए किरदार मशहूर कव्वाल मीडियम बेगम की झलक मिलेगी।