The Kapil Sharma Show: टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो टीआरपी की दौड़ में आगे चल रहा है। यही कारण है कि बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रेटी अपनी फिल्मों के प्रोमोशन को लेकर शो पर शिरकत करते हैं। इस वीकेंड शो पर  ‘इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer)’ की टीम आई जहां मस्ती मजाक में कपिल ने सबकी खिंचाई कर दी। वहीं शो के बीच में सुमोना चक्रवर्ती उर्फ भूरी की एंट्री होताी है जिसकी खिंचाई करते हुए कपिल कहते हैं कि अर्चना को आज रिंग मास्टर बोल रही है, वो दिन भूल गई जब कॉमेडी सर्कस में 2 नंबर पाने के लिए अर्चना के ड्राइवर को हग किया करती थीं।

कपिल इस दौरान मलाइका के साथ फ्लर्ट तो करते ही हैं, अर्चना पूरन सिंह का एक बार फिर सिद्धू के नाम पर मजाक उड़ा देते हैं। वहीं धर्मेंद्र बनकर आए कृष्णा पर ऐसा पंच मारते हैं कि वह खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कपिल शर्मा धर्मेंद्र बने कृष्णा अभिषेक से कहते हैं-आप धरम जी है तो आप ऐसे जेनिफर लोपेज की तरह क्यों खड़े होते हैं। जिसपर कृष्णा जवाब देते हैं कि फ्रॉक जेनिफर लोपेज की दोगे तो ऐसे ही खड़ा रहूंगा ना मैं।

इसके साथ ही मालइका के साथ फ्लर्ट करते हुए कॉमेडियन पूछते हैं कि टैरेंस आपके डांस टीचर थे। इनका ज्यादा फोकस डांस पर होता था या आप पर? मलाइका सहज भाव से कहती हैं कि नहीं ये बहुत ही अच्छे टीचर थे और काफी केयरिंग भी थे। कपिल को रहा नहीं जाता है और छेड़ते हुए कहते हैं आप भी हमारी स्टूडेंट बन जाओ, हम भी बहुत केयर करेंगे।

Live Blog

23:51 (IST)22 Feb 2020
भारती ने दिया ठहाकों का डोज़

शो में कपिल शर्मा के साथ भारती भी आ गई हैें, इस दौरान वो इंडियाज बेस्ट डांसर्स के जजेज़ के साथ जमकर हंसी मजाक कर रही हैं। भारती ने कहा कि गीता जब शो में खांसती भी हैं तो बाकी जजेज अपनी कुर्सी पर हिल जाते हैं।

23:36 (IST)22 Feb 2020
मसाइका ने बताया शॉपिंग में करती हैं मोल-भाव

कपिल शर्मा शो में मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर से पूछ रहे थे कि आप लोग कभी मोल-भाव करते हैं। इस पर मलाइका ने कहा सेलिब्रिटी के साथ मैं एक मां भी हूं इसलिए किसी भी समान को खरीदने से पहले खूब मोल-भाव करती हूं और ऐसे पैसे बचा कर खूब अच्छा लगता है।

23:26 (IST)22 Feb 2020
मेहमान ही नहीं कपिल ने तो अर्चना पूरन सिंह का भी उड़ाया मजाक

मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टैरेंस लुइस अपने आने वाले शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ना सिर्फ मेहमानों का बल्कि अर्चना पूरन का भी जमकर मजाक बनाया। कपिल तीनों का अपने शो पर स्वागत करते हैं इसके बाद वह अपने रूप में आ जाते हैं और मलाइका से तुलना करते हुए अर्चना पूरन पर पंच का तीर चला देते हैं। कॉमेडियन मलाइका के फिगर से अर्चना की तुलना करते हुए कहते हैं, अर्चना भी आप ही की तरह स्लिम हैं इन्होंने सिद्धू जी को खाया हुआ है इसलिए ये फुल गई हैं। कपिल के इस बात पर वहां मौजूद सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसते हैं।

23:13 (IST)22 Feb 2020
कपिल की मलाइका से हेल्दी फ्लर्टिंग

मालइका के साथ फ्लर्ट करते हुए कॉमेडियन पूछते हैं कि टैरेंस आपके डांस टीचर थे। इनका ज्यादा फोकस डांस पर होता था या आप पर? मलाइका सहज भाव से कहती हैं कि नहीं ये बहुत ही अच्छे टीचर थे और काफी केयरिंग भी थे। कपिल को रहा नहीं जाता है और छेड़ते हुए कहते हैं आप भी हमारी स्टूडेंट बन जाओ, हम भी बहुत केयर करेंगे।

23:03 (IST)22 Feb 2020
'इंडियाज बेस्ट डांसर के जजेज के साथ कपिल शर्मा की मस्ती

टीवी पर कपिल शर्मा शो में जो भी गेस्ट आता है,उनके साथ कपिल शर्मा मस्ती करने में कोई कमी नहीं छोड़ते इस बीच, इंडियाज बेस्ट डांसर की टीम कपिल के शो में आई हुई हैं जिनसे कपिल, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की मस्ती धमाल चालू है।

22:48 (IST)22 Feb 2020
धर्मेद्र बन कर कृष्णा ने खूब हंसाया

धर्मेंद्र बने कृष्णा अभिषेक से कपिल कह रहे हैं, 'आप धरम जी है तो आप ऐसे जेनिफर लोपेज की तरह क्यों खड़े होते हैं.' इस पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'फ्रॉक जेनिफर लोपेज की दोगे तो ऐसे ही खड़ा रहूंगा ना मैं.' कृष्णा अभिषेक का जवाब सुन वहां मौजूद सभी दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाते है।

22:22 (IST)22 Feb 2020
मलाइका अरोड़ा से कपिल शर्मा की मस्ती ने खूब गुगुदाया

द कपिल शर्मा शो में अपने शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस मौके पर उनके साथ शो के जज टैरेंस लुइस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) भी मौजूद थे। कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे बहुत तेज प्यास लगी है कोई नारियल पानी मंगवाओ और नारियल मलाइका होना चाहिए। हाथ तोड़ दूंगा अगर बिना मलाइका नारियल आया तो। कपिल की बातें सुनकर मलाइका अरोड़ा शर्म से लाल हो गईं और हंसने लगीं।