Tha Kapil Sharma Show: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के सेट पर इस बार मिशन मंगल की पूरी टीम बतौर मेहमान शिरकत करने वाली है। फिल्म का प्रमोशन करने अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ जाते हैं लेकिन इसी दौरान होता है कुछ ऐसा कि सभी हो जाते हैं हैरान। दरअसल मिशनटी मंगल (Mission Mangal) की पूरी टीम की एंट्री होती है लेकिन अक्षय कुमार साथ में नहीं आते हैं। इस पर सोनाक्षी से कपिल पूछते हैं, अक्षय पाजी कहां हैं? सोनाक्षी कहती हैं फिल्म कर रहे हैं मिशन मंगल, तो होंगे किसी मार्स पर। कपिल इस पर कहते हैं मतलब उपर से एंट्री मारेंगे। सोनाक्षी कहती हैं अक्षय कुमार हैं और कहां से एंट्री मारेंगे। सभी गौर से देखने लगते हैं कि अक्षय कुमार कैसे एंट्री लेते हैं। कुछ ही देर में एक रॉकेट धड़ाम से सेट पर गिरता है। अचानक से ऐसे किसी चीज को सेट पर गिरता देख सभी हैरान रह जाते हैं। इसके आगे क्या होता है यह एपिसोड में देखने को मिलेगा।

इस टीजर को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- “आखिर क्या हुआ, मिलें मिशन मंगल की पूरी टीम से।” इस वीडियो को अब तक 56 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है। मालूम हो कि अक्षय कुमार जब भी कपिल के सेट पर आते हैं उनकी एंट्री जुदा होती है। इस बार भी उनकी साधारण तरीके से ना होकर धामाकेदार रही।

बता दें कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो को लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो की टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही हैं। हाल ही में शो के प्रोडट्यूसर ने भी कपिल को कहा था कि इस बार कुछ भी विवाद नहीं करना है। शो काफी अच्छा चल रहा है। शो के हास्य कलाकारों में से एक कीकू शारदा (Kiku Sharda) सहित कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती और चंदन प्रभाकर अपने कॉमिक अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। इस बार का शो भी काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि सेट पर ‘मार्स’ की टीम आने वाली है।