टीवी के मशहूर अभिनेता करण पटेल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। छोटे पर्दे पर करीब 6 साल बाद एक्टर वापसी करने की तैयारी में हैं। फराह खान के शो द 50 में कई दिग्गज सितारों की एंट्री तय हो चुकी है। इस बीच करण पटेल ने फराह खान के शो का हिस्सा बनने के ऊपर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उनका क्या कुछ कहना है कि शो में उन्होंने क्या ना करने का फैसला लिया है।

द 50 में एंट्री के बीच करण पटेल का पहला इंटरव्यू चर्चा में आ गया है। हाल ही में इस शो के 42 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है। करण पटेल के फैंस इस शो में उनकी हिस्सेदारी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। करण पटेल ने शो को लेकर अपना गेम प्लान भी बना लिया है।

करण पटेल ने द 50 शो पर क्या कुछ बोला?

जूम को दिए हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने करण पटेल ने द 50 शो के बारे में बात की। उनका कहना है कि वह शो के अंदर कभी भी रेड लाइन पार नहीं करेंगे।

एक्टर ने इस बात को समझाते हुए कहा, मैं शो के दौरान कभी भी किसी सदस्य की पर्सनल लाइफ, उसकी फैमिली या फिर उसके स्वाभिमान पर सवाल खड़े नहीं करूंगा। गेम के दौरान मुकाबला करना सही जरूर होता है, लेकिन मैं किसी की पर्सनल लाइफ का मजाक कभी नहीं बनाऊंगा और उनके कैरेक्टर पर कुछ भी गलत नहीं बोलने वाला हूं।