रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो गया है और अब इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर अब एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ आने वाला है। इस शो की चर्चा लंबे समय से हो रही है। अभी तक इसमें शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम, होस्ट का नाम सामने आ चुका है और अब मेकर्स ने इसका हाउस टूर वीडियो भी शेयर कर दिया है। बता दें कि इस शो को फराह खान होस्ट करते हुए नजर आएंगी और इसका फॉर्मेट ‘स्क्विड गेम’ जैसा हो सकता है।
‘द 50’ का प्रोमो सबसे पहले ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में देखने को मिला था, तभी से लोग इस शो को लेकर उत्साहित हैं। अब इसके घर का पहला वीडियो सामने आ गया है, जो बताया जा रहा है कि 15000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। यह दिखने में किसी महल से कम नहीं है और इस महल में 50 सेलिब्रिटी लगभग 50 दिन तक रहेंगे। ‘द 50’ के सेट को 32 लोगों ने 400 दिनों में बनाकर तैयार किया है। अब इस सेट की तुलना ‘बिग बॉस’ के सेट से भी हो रही है। कोई कह रहा है कि यह उस रियलिटी शो से बड़ा है, तो किसी ने कहा कि शो अच्छा होने वाला है।
अंदर से महल है ‘द 50’ का सेट
‘द 50’ का सेट अंदर से किसी महल से कम नहीं है। यह दो मंजिला है, जिसमें छह बेडरूम हैं। इसमें से चार नीचे और दो ऊपर की मंजिल पर हैं। इस शो की खास बात ये है कि यहां शेर का राज होगा और कंटेस्टेंट्स को उसी के इशारे पर सब करना होगा। लायन की एक सेना भी होगी, जिसमें दो लोमड़ी, दो डॉगी और दो खरगोश होंगे। ये सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे।
‘द 50’ के सेट में लायन के लिए एक खास लायन डेन (शेर की गुफा) भी बनाई गई है। हालांकि, कंटेस्टेंट्स को यहां ‘बिग बॉस’ की तरह काम नहीं करना होगा, उन्हें बस अपने गेम पर फोकस करना है। इस शो में टास्क के लिए तीन अलग अलग जोन होंगे। पहला- कोर्टयार्ड, जहां लायन के क्रेजी गेम्स होंगे। दूसरा- द अरीना और तीसरा- डेयर और नो डेयर। इन टास्क में हारने या नॉमिनेट होने वालों के लिए डेंजर जोन भी बनाया गया है।
इन कंटेस्टेंट्स का नाम हुआ कन्फर्म
1 फरवरी से शुरू हो रहे इस शो में शिव ठाकरे, करण पटेल, मोनालिसा, उनके पति विक्रांत सिंह, फैजू, दिव्या अग्रवाल, शाइनी दोशी, रिद्धि डोगरा समेत कई सेलेब्स की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: सालों बाद इतनी बदल गई हैं ‘फिर हेरा फेरी’ एक्ट्रेस रिमी सेन, मुंबई छोड़ दुबई में कर रही हैं ये काम
