The Kapil Sharma Show: 90 के दशक में महेश भट्ट की ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी जो हिंदी सिनेमा की सबसे सफल रोमांटिक फिल्म साबित हुई। फिल्म में राहुल रॉय (Rahul Roy), अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) मुख्य भूमिका थे। फिल्म के 30 साल पूरे होने पर इसके सभी कास्ट कपिल शर्मा के (Kapil Sharma) शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे। इस दौरान दीपिक ने राहुल के हीरो बनाए जाने और उनके फिल्म में दोस्त बनने की कहानी साझा की जो काफी दिलचस्प थी।
कपिल दीपिक से उनकी सारी फिल्मों मे दोस्त बनने से जुड़ा सवाल करते हुए पूछा, सर आपको फिल्मों में देखते थे तो लगता था कि हमारा भी ऐसा एक दोस्त होना चाहिए। दीपिक तिजोरी कहते हैं यही तो प्रॉब्लम होता था उस समय। उन दिनों यही समस्या हुई मेरे साथ। मेरी गर्लफ्रेंड नहीं बनाते थे सिर्फ दोस्त बनाते थे।
कपिल दीपिक से आगे पूछते हैं कि आप भी लंबे चौड़े हैंडसम थे,कभी भट्ट साहब से नहीं कहा कि मुझे भी एक्टर बनना है? कपिल के इस सवाल पर दीपक तिजोरी उन दिनों की बात का खुलासा करते हुए कहते हैं कि तब हमारा स्ट्रगलर्स का ग्रुप था। जब आशिकी के लिए राहुल रॉय को बतौर एक्टर कास्ट किया तो हम लोग बोले थे ऐसे लोगों को आप कैसे हीरो ले सकते हैं। इसको देखो तो ना हिंदी बराबर बोलता है, ना ही एक्टर की कोई बात है इसमें।
तब भट्ट साहब हमलोगों के साथ गंदा गेम खेलते थे। सबको बैठाकर बैठाकर बोलते थे, देखो तुम सभी स्ट्रगलर्स हो। और तुम लोग डिसाइड करो कि तुम में से कौन हीरो होगा? मैं थोड़ी देर में आता हूं। हम सभी आस लगाए बैठे होते थे कि अगली फिल्म में तो हीरो का रोल मिल ही जाएगा लेकिन पता चला कि हीरो ये(राहुल रॉय) बन गया। फिर हम वहां से निकल गए।
राहुल भी दीपक की दोस्ती की दाद देते हुए कहते हैं कि भट्ट साहब तब हम दोनों के कंधे पर हाथ रखकर दीपक से कहा था कि देख ये फिल्म का हीरो है और तू इसका दोस्त है। सच्चा दोस्त बन। तब से ये (दीपक) मेरा दोस्त है।