टीवी एक्ट्रस और ‘दिया और बाती’ फेम अभिनेत्री कनिष्का सोनी (Kanishka Soni)अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस खुद से शादी करने के बाद चर्चा में हैं। उन्होंने 16 अगस्त को एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस के खुद से शादी करने पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जिस पर अब उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।
सोलोगैमी पर एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, मैंने नोटिस किया कि मुझे बहुत ही अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे है, मुझे पता है कि आप लोग मेरी खुद से की गई शादी पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। मैं भारतीय परंपरा और संस्कृति में विश्वास रखती हूं और यह मेरा पॉइट ऑफ व्यू है। शादी सिर्फ सेक्स के बारे में नहीं है, ये प्यार और सच्चाई के बारे में हैं, जो कोई चाहता है लेकिन मैं वो भरोसा खो चुकी हूं।
मैं दिल से भारतीय हूं
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि तो इससे अच्छा है कि मैं अकेले रहूं और खुद को प्यार करूं न कि बाहर इसके ढूंढू लेकिन बहुत बहुत आभार की आपने मेरा पोस्ट गूगल ट्रेंड और न्यूज बना दिया। हालांकि ये मेरी सोच नहीं थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मैं नशे में धुत थी या फिर मैंने गांजा फूंका था लेकिन मैं बता दूं कि मैं दिल से भारतीय हूं और कभी शराब नहीं पी है या ऐसा कुछ भी जबकि मैं लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में हूं। ये एक ऐसा फैसला है जो मैंने अपने पूरे दिल से लिया है और मैं खुश हूं कि मैं अमेरिका में हूं और अपने हॉलीवुड करियर पर फोकस कर रही हूं।
जिंदगी टेक्नोलॉजी के सहारे बिताने का लिया फैसला
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने ये काफी सोच समझकर फैसला किया है, कई लोगों ने मुझे ये भी कहा है कि आपने साइंस को पीछे छोड़ दिया, आप किसके साथ सेक्स करोगी? तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपको साइंस और टेक्नॉलिजी के बारे मे इतना ही पता है तो बता दूं कि टेक्नॉलिजी काफी आगे निकल गई है और इस हिसाब से भी लड़की को किसी की जरूरत नहीं है, किसी आदमी की जरूरत नहीं है।
मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है
कनिष्का ने आगे कहा कि मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव परिवार से हूं। लेकिन आज तक जिंदगी में मुझे ऐसा आदमी नहीं मिला, जो शब्दों पर टिका रहे यही वजह है कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी टेक्नोलॉजी के सहारे बिताने का फैसला किया है। मैं खुद कमा रही हूं। अपने पैरों पर खड़ी हूं तो मुझे किसी आदमी की जरुरत क्यों है। मैं इंडिपेंडटेंड हूं, अपनी जरूरतें पूरी कर सकती हूं।
90 प्रतिशत लड़कियां अपनी शादी से खुश नहीं
अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने साथ ही यह भी कहा कि बात अगर भारतीय संस्कृति की करूं तो मैंने शुरू से देवी टाइप किरदार किए हैं। मैंने आइटम नंबर रिजेक्ट किए, हमारे कल्चर की वजह से। जब मैंने खुद के बारे में सोचा तो आप सभी को समस्या हो रही है। 90 प्रतिशत लड़कियां अपनी शादी से खुश नहीं हैं। मैंने लड़कियों के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा होते देखा है। तो मेरा आदमी से भरोसा उठ गया है। सिर्फ फोटोज में परफेक्शन दिखता है।