Tarak mehta ka ooltah chashmah: छोटे पर्दे का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों दयाबेन के किरदार के कारण सुर्खियों में है। बीते दिनों दिशा वकानी को रिप्लेस करने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद शो के निर्माता ने भी पुष्टि की थी कि वह नई दयाबेन की तलाश में हैं। दयाबेन का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी बीते काफी समय से शो से गायब हैं और उनकी वापसी की भी कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। दिशा वकानी ने साल 2017 (नवंबर) में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था और इसके बाद से ही वह मैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर दिशा के बाद अब कौन से अभिनेत्री दयाबेन का रोल अदा कर सकती है। जानिए उन टीवी अभिनेत्रियों के बारे में जो आसानी ने ‘दयाबेन’ का रोल अदा कर सकती हैं-
शिल्पा शिंदे- दयाबेन के किरदार के लिए लोगों के जहन में सबसे पहला नाम शिल्पा शिंदे का आता है। बिग बॉस सीजन-11 से घर-घर पहचान बना चुकीं शिल्पा कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन शिल्पा शिंदे को पहचान ‘भाबी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ के रोल से मिली थी।
सुमोना चक्रवर्ती- द कपिल शर्मा शो में भूरी का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी दयाबेन का रोल आसानी से निभा सकती हैं। सुमोना को टीवी पर कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का रोल अदा करने के कारण काफी प्रसिद्धि मिली थी।
सुगंधा मिश्रा- कपिल शर्मा शो की कॉमेडियम सुगंधा मिश्रा भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन का रोल अदा कर सकती हैं। सुगंधा को टीवी पर कपिल शर्मा के शो में टीचर के रोल के कारण काफी फेम मिला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दयाबेन के बाद अब एक किरदार भी विदाई लेने जा रहा है। कहा जा रहा है कि ‘सोनू’ का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री निधि भानूशाली भी शो को अलविदा कहने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि अब अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं।