Tarak mehta ka ooltah chashmah Serial Update: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल्स में से एक है। शो लंबे वक्त से लीड रोल दयाबेन के कारण चर्चा में है। दर्शक लंबे वक्त से दिशा वकानी के शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। लेकिन अब शो के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। मेकर्स की सोनू के रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश पूरी हो गई है।
तारक मेहता शो में अब सोनू का किरदार एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी (Palak Sidhwani) निभाते हुए नजर आएंगी। पलक कई शॉर्ट फिल्मों और कॉर्मशियल ऐड्स में भी नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक ने 21 अगस्त से शो की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। बता दें कि शो में पहले सोनू का किरदार एक्ट्रेस निधि भानूशाली अदा कर रही थीं। हालांकि हायर स्टडी के चलते निधि को विदेश जाना पड़ा। ऐसे में निधि से शो को कुछ महीने पहले अलविदा कह दिया था। अब मेकर्स जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में नई सोनू की एंट्री कराने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस के करीबी ने बातचीत में कहा, ”भानू Mithibai कॉलेज से बीए कर रही हैं और वह पढ़ाई को लेकर काफी सजग हैं। अब वह पढ़ाई के जरिए अपने करियर को आकार देना चाहती हैं। हालांकि प्रोड्क्शन हाउस ने उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कम घंटों के लिए शूट करने की इजाजत दी थी। हालांकि बतौर एक्ट्रेस उन्हें पढ़ाई और काम में तालमेल बैठाने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा।”
[bc_video video_id=”6074721217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि निधि से पहले भव्या गांधी (पुराने टप्पू) भी शो को छोड़ चुके हैं। भव्या तारक मेहता शो का करीब 8 साल हिस्सा रहे। भव्या ने शो छोड़ने के सवाल पर कहा था, ”हां मैंने शो को जनवरी में छोड़ दिया था। 8 साल 8 महीने की यात्रा खूबसूरत रही। तारक मेहता की कास्ट और असित (निर्माता) सर के साथ काम करके अच्छा लगा।”