Tarak mehta ka ooltah chashmah: टीवी का चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों चर्चा में हैं। शो के सुर्खियों में आने का कारण इसके कलाकार हैं। दरअसल अब मेकर्स शो में ‘दयाबेन’ का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी को रिप्लेस करने का मन बना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने नए चेहरे की तलाश भी जारी कर दी है। लोगों को ‘दयाबेन’ का रोल खासा भाता है, यही कारण है कि दिशा अपने किरदार के कारण घर-घर पॉपुलर हो गई हैं। हालांकि बीते कुछ समय से शो में ‘दयाबेन’ नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में शो की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स को नया ट्विस्ट लाना पड़ा है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पत्नी-पति दयाबेन और जेठालाल के बीच होने वाली प्यार भरी नोंक-झोक लोगों को खूब पसंद आती थी। इस शो की कहानी को आगे बढ़ाने में दयाबेन के किरदार का बड़ा हाथ होता था। मेकर्स बीते लंबे वक्त से दयाबेन के लौटने का इंतजार कर रहे थे, हालांकि ऐसा लगता है कि दिशा वकानी ने अब शो से नाता तोड़ने का मन बना लिया है। जिसके बाद अब मेकर्स के पास शो की कहानी को बिना दयाबेन के आगे बढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।
अब मेकर्स शो के चार मेल कैरेक्टर के जरिए कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल, पोपटलाल और सोढ़ी मिलकर पार्टी करने के लिए एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और वहां पर बाबू जी उन्हें पकड़ लेते हैं। भिंदे जेठालाल से कहता है कि बाबू जी आ रहे हैं, हालांकि वह सुन नहीं पाते हैं। जिसके बाद बाबूजी इन सभी की क्लास लगाते हैं।
बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 (नवंबर) में मां बनी थीं और उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया था। इसके बाद से वह मैटरनिटी लीव पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स असित अब नई दयाबेन की खोज में हैं और इसके लिए उन्होंने ऑडिशन लेना भी शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो दिशा वकानी के अब सोनू का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री निधि भानूशाली भी शो को अलविदा कहने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू अब एक्टिंग से ब्रेक लेकर पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं।
