Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से दिशा वकानी (Disha vakani) से उर्फ दयाबेन काफी टाइम से बाहर चल रही हैं। हालांकि उनके शो से बाहर निकलने के बावजूद शो की टीआरपी पर कुछ खासा प्रभाव नहीं पड़ा और अब फैंस शो पर लगातार अपना प्यार बनाए हुए हैं। फिलहाल तारक मेहता… में कहानी में नया ट्रेक चल रहा है जिसको देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द शो में दयाबेन की वापसी हो सकती है।
तारक मेहता… के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि बाघा जेठालाल को एकबार फिर अपना सपना सुनाएगा। बाघा, जेठालाल को अपना सपना सुनाते हुए कहेगा कि उसने सपना देखा है कि बहुत जल्द उसके सेठजी यानी जेठालाल बीमार पड़ने वाले हैं। बाघा इसके अलावा जेठालाल के एक बार फिर आगाह करता है कि उसके सपने सच होते हैं। बाघा की बात सुन जेठा भयभीत हो जाता है और उसे दया की याद आने लगती है।
इस स्थिति में अगर एक बार फिर बाघा का सपना सच होता है और जेठालाल बीमार पड़ते हैं तो दया उसकी देखभाल करने के लिए वापस आ सकती हैं। इसके अलावा भी जेठालाल को पिछले एपिसोड में पोपटलाल की हालत देखकर ये कहते हुए सुना गया था कि वो दया को बहुत याद कर रहा है और जबसे दया अहमदबाद गई है तबसे उसे शादीशुदा होने के बाद भी अकेले रहने का दर्द पता चल रहा है।
अब ऐसे में आगामी एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि दयाबेन शो में वापसी करती हैं या नहीं फिलहाल अगर सबकुछ ठीक रहा तो दयाबेन की शो में वापसी लगभग तय है। बता दें कि फिलहाल तारक मेहता… में बापूजी यानी जेठालाल के पापा का चश्मा खोया हुआ है और उसके चक्कर में जेठालाल समेत पूरे गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों की परेड लगी हुई है। वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि जेठालाल के बापूजी का चश्मा न होने के चक्कर में भिडे़ के स्कूटर समेत उनका अपहरण हो जाता है।
फिलहाल भिड़े को अपने सखाराम स्कूटर से ज्यादा बापूजी की चिंता सती रही है क्योंकि वो इस बात से वाकिफ है कि जब जेठालाल और टप्पू को इस बारे में पता चलेगा तो उसकी शामत आना तय है। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले शो में बावरी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने कम वेतन मिलने के चक्कर में शो को अलविदा कहा है।

