Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 8 Nov Preview Episode: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इस वक्त भिड़े के घर में हुई चोरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। चोरी का आरोप और किसी पे नहीं बल्कि जेठालाल पर लगा है। भिड़े के घर में हुई चोरी के चलते गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग सोसाइटी कपांउड में इकट्ठा हुए हैं और चोर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं आज तारक मेहता… में दिखाया जाएगा कि एक अनजान शख्स कार से गोकुलधाम सोसाइटी में एन्टर करता है। गोकुलधाम सोसाइटी में अनजान आदमी को आता देख सोसाइटी के लोगों को शक होता है कि चोरी उसी ने की है। जिसके बाद सोढ़ी गुस्से में उस अनजान शख्स के पास जादा है और उसकी पिटाई कर देता है।

इस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य सदस्य उसे रोकने की काफी कोशिश करते हैं। वो अनजान शख्स चोर है या नहीं इस बात का खुलासा तो आज आने वाले एपिसोड के दौरान ही होगा। वहीं पिछले एपिसोड की बात करें तो शो में दिखाया गया था कि पुलिस को अब तक चोरी का कोई क्लू नहीं मिला है।

पुलिस को बस इस बात की जानकारी है कि एक ब्लू यू10 गाड़ी आई थी। गाड़ी बहुत ही रफ्तार के साथ सोसाइटी से बाहर निकली थी। ऐसे में अब सबको उस गाड़ी पर ही शक है कि हो न हो चोर उसी गाड़ी से आया होगा। बता दें कि भिड़े के घर से अचार पापड़ खाखरा चोरी हो गया है।

इसके बाद पुलिस जेठालाल पर शक करने लगती है। जेठालाल हैरान होकर पूछता है कि अरे मैं क्यों करूंगा चोरी। ऐसे में पुलिस कहती है कि तुम्हारी आपसी रंजिश चोरी की भावना जगा सकती है। तभी भीड़े बोलता है कि हां सुबह जेठा लाल से मेरी बहस और काफी तूतू मैंमैं भी हुई थी। तभी जेठालाल बात काटता है और कहता है कि नहीं बस तूतूतूतूत ही हुई थी। मैंमैंमैं मैंने नहीं किया।