Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, 11 Nov Upcoming Episode: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। तारक मेहता… की पूरी टीम सिख गुरु श्री गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती पर एक स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट करने वाली है। इस खास एपिसोड में रोशन सिंह सोढी और उनका परिवार सोसाइटी कंपाउंड में सिख गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास कीर्तन का आयोजन करेने वाले हैं। जहां सोढी जमकर ढोल बजाता है और उसकी ढोल पर पूरा गोकुलधाम खासतौर से जेठालाल पूर जोश के साथ नाचता है।

इस दौरान रोशन सिंह सोढी गुरु नानक जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहते हैं कि गुरु नानक जी ने सभी धर्मों, संप्रदायों और पंथों की शांति और एकता का संदेश साझा किया था। आप सभी का बिना किसी भेदभाव के कीर्तन और समारोह में भाग लेने के लिए तहे दिल से स्वागत है। हम समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सभी सोसाइटी वाले अपने पूज्य गुरु द्वारा सुझाए गए शांति के मार्ग पर चलकर समाज में मिसाल कायम करें।

Live Blog

17:40 (IST)11 Nov 2019
जेठालाल जमाएंगे रंग

आज जेठालाल रंग जमाते हुए नजर आएंगे। शो में दिखाया जाएगा कि इस दौरान भिड़े और जेठा के बीच हल्की फुल्की नोंक-झोंक होगी जिसको देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं तारक मेहता अपनी शानदार कविता से आज के दिन को शुभ करेंगे।

17:38 (IST)11 Nov 2019
गोकुलधाम में हर फैसटिवल...

गोकुलधाम में हर धर्म से जुड़े लोग रहते हैं और यही इस सोसाइटी की खासियत है। गोकुलधाम में हर त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है चाहे वो ईद हो या दिवाली

17:35 (IST)11 Nov 2019
भिड़े के घर में हुई चोरी

गोकुलधाम में भिड़े के घर में हुई चोरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। चोरी का आरोप और किसी पे नहीं बल्कि जेठालाल पर लगा था। भिड़े के घर में हुई चोरी के चलते गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग सोसाइटी कपांउड में इकट्ठा हुए हैं और चोर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

17:33 (IST)11 Nov 2019
रोशन की पत्ती ने किया गुरू को याद

आज के समय में सिखों के योगदान को प्रदर्शित करने का यह एक शानदार अवसर है। गुरु नानक जी समाज की निस्वार्थता और सेवा का प्रतीक हैं, जो सिख शिक्षाओं के मूल में है। ”जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल जो रोशन की भूमिका में हैं।